एसडीएम ने वर्षा के पानी की निकासी के इंतजामों के लिए शहर का किया दौरा

बारिश की आहट को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:01 AM (IST)
एसडीएम ने वर्षा के पानी की निकासी के इंतजामों के लिए शहर का किया दौरा
एसडीएम ने वर्षा के पानी की निकासी के इंतजामों के लिए शहर का किया दौरा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : बारिश की आहट को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है। उपायुक्त अमरजीत सिंह मान के निर्देशों पर मंगलवार को एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह ने कई अधिकारियों के साथ दादरी शहर का दौरा किया।

अधिकारियों की टीम ने रोहतक रोड पर ड्रेन सफाई, समसपुर व चिड़िया रोड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ढाणी फाटक और लोहारू रोड व रोहतक रोड का दौरा कर जायजा लिया। रेस्ट हाऊस के नजदीक तालाब का दौरा भी किया गया। एसडीएम ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि तुंरत इस तालाब को खाली करने का काम शुरू कर दिया जाए। बारिश के दौरान शहर के कई स्थानों का पानी इसी तालाब में आता है। अगर इसमें पानी नहीं होगा तो काफी स्थानों पर जलभराव की समस्या नहीं आएगी। वार्ड 17 में बड़ी क्षमता का पंप लगाने के निर्देश

एसडीएम ने वार्ड नंबर 17 के लो-लाईन एरिया को भी देखा और तुरंत वहां पर बड़ी क्षमता का पंप लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस जगह पर जलभराव की काफी समस्या है, जिसको देखते हुए इसके स्थाई समाधान के लिए योजना तैयार की जा रही है। बारिश में लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए यहां से पानी निकासी सुनिश्चित करने के लिए पंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द की जाए नालों की सफाई

एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि रोहतक रोड और लोहारू रोड पर बनाए गए नालों की सफाई भी तुरंत करवाई जाए और सुनिश्चित किया जाए जाए कि नालों से निकलने वाली गाद का भी उठान तुंरत हो। नगर परिषद अपनी सभी नालियों पर जरूरत अनुसार झालियां लगाए और पालिथीन सहित कूड़े का उठान सुनिश्चित करें। ये रहे मौजूद

एसडीएम के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सोमबीर दहिया, नगर परिषद सचिव प्रशांत परासर, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहित कुमार और नगर परिषद के अभियंता अशोक हुड्डा इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी