किसानों को एसडीएम ने जूस पिलाकर उठाया

संवाद सहयोगी लोहारू कृषि मंत्री कार्यालय के सामने भारतीय किसान यूनियन के चल रहे धरने और

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:14 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
किसानों को एसडीएम ने जूस पिलाकर उठाया
किसानों को एसडीएम ने जूस पिलाकर उठाया

संवाद सहयोगी, लोहारू: कृषि मंत्री कार्यालय के सामने भारतीय किसान यूनियन के चल रहे धरने और क्रमिक अनशन का शनिवार को पटाक्षेप हो गया। प्रशासन ने किसानों की मांगें मानकर स्पेशल गिरदावरी शुरू करवा दी। एसडीएम जगदीशचंद्र और डीएसपी गजेंद्र सिंह ने क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों को जूस पिला कर धरने को खत्म करवा दिया है।

एसडीएम जगदीशचंद्र और डीएसपी गजेंद्रसिंह शनिवार दोपहर को कृषि मंत्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठे भाकियू नेताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने भाकियू नेताओं को बताया कि सरकार ने बर्बाद हुई खरीफ फसलों की स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा भाकियू की मांग के अनुसार स्पेशल गिरदावरी की कमेटी में पटवारी, सरपंच और नंबरदार तथा संबंधित किसान को शामिल कर दिया गया है। किसानों के साथ किसी प्रकार की कोई परेशानी या भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। इस पर भाकियू के युवा जिला प्रधान रवि आजाद व अन्य पदाधिकारी ने प्रशासन के साथ अपनी सहमति जताई। रवि ने विरोध प्रदर्शन को खत्म करने की घोषणा की। एसडीएम व डीएसपी ने मौके पर क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों के जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। उल्लेखनीय है कि बर्बाद खरीफ फसलों की स्पेशल गिरदावरी की मांग को लेकर भाकियू सात दिन से धरने पर बैठी हुई थी।

chat bot
आपका साथी