लोहारू : एसडीएम ने लोहारू में किया नाइट क‌र्फ्यू का निरीक्षण

लोहारू एसडीएम जगदीश चन्द्र ने बुधवार रात को लोहारू के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए नाइट क‌र्फ्यू का निरीक्षण किया। एसडीएम ने खुली हुई दुकानों पर दुकानदारों को नाइट क‌र्फ्यू की पालना बारे में सख्त हिदायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:27 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:27 AM (IST)
लोहारू : एसडीएम ने लोहारू में किया नाइट क‌र्फ्यू का निरीक्षण
लोहारू : एसडीएम ने लोहारू में किया नाइट क‌र्फ्यू का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, लोहारू : एसडीएम जगदीश चन्द्र ने बुधवार रात को लोहारू के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए नाइट क‌र्फ्यू का निरीक्षण किया। एसडीएम ने खुली हुई दुकानों पर दुकानदारों को नाइट क‌र्फ्यू की पालना बारे में सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने जिले में रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट क‌र्फ्यू लगाया हुआ है। नाइट क‌र्फ्यू का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम जगदीश चंद्र ने बुधवार की रात को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों व होटल मालिकों से आह्वान किया कि वे नाइट क‌र्फ्यू की पालना करें। इसके साथ-साथ आवगमन भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों व आमजन को हिदायत दी कि रात्रि दुकान खुली मिलने व अनावश्यक रूप से आवागमन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नाइट क‌र्फ्यू की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नाइट क‌र्फ्यू कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन की भलाई के ²ष्टिगत लगाया गया है। इसलिए नाइट क‌र्फ्यू की पालना पूरी ईमानदारी के साथ करें और इस महामारी को फैलने से रोकने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे रोकने के लिए सभी को कोरोना से बचाव के उपायों व दिशा-निर्देशों की गंभीरता से अनुपालना करनी चाहिए। मास्क, शारीरिक दूरी व स्वच्छता को विशेष रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ सभी को मिलकर लड़ना होगा, तभी इस पर जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करें, ताकि नाइट क‌र्फ्यू की पूर्ण अनुपालना हो सके। फोटो 22एलएचयू नाइट क‌र्फ्यू कैप्सन: लोहारू में बुधवार की रात को नाइट क‌र्फ्यू के दौरान खुली दुकानों पर दुकानदारों को नियमों की पालना की हिदायतों देते हुए एसडीएम जगदीशचंद्र। जागरण।

chat bot
आपका साथी