एसडीएम ने किसान माडल स्कूल का किया निरीक्षण, वर्तमान सत्र से लगनी है यहां नए सरकारी कालेज की कक्षाएं

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गांव भैरवी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:12 AM (IST)
एसडीएम ने किसान माडल स्कूल का किया निरीक्षण, वर्तमान सत्र से लगनी है यहां नए सरकारी कालेज की कक्षाएं
एसडीएम ने किसान माडल स्कूल का किया निरीक्षण, वर्तमान सत्र से लगनी है यहां नए सरकारी कालेज की कक्षाएं

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गांव भैरवी स्थित किसान माडल स्कूल का निरीक्षण किया। इस सत्र से दादरी जिला मुख्यालय पर शुरू होने वाले राजकीय पीजी कालेज की कक्षाएं भी किसान माडल स्कूल के एक भवन में लगनी है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने दादरी-लोहारू मुख्यमार्ग से स्कूल परिसर तक के रास्ते की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सामने आया कि इस रास्ते पर काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है। साथ ही काफी गंदगी भी फैली हुई है। जिस पर उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को दो दिन में रास्ता बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल परिसर व रास्ते में फैली गंदगी की भी तुरंत प्रभाव से साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए।

एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दादरी-लोहारू मुख्यमार्ग पर किसान माडल स्कूल के रास्ते के समीप ही राजकीय पीजी कालेज का बोर्ड भी लगवाया जाए। जिससे लोगों को कालेज के बारे में पता चल सके तथा उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी सत्र से कक्षाएं होनी हैं शुरू

गौरतलब है कि सरकार की ओर से हाल ही में दादरी जिला मुख्यालय पर राजकीय पीजी कालेज खोलने तथा इसी सत्र से कालेज में कक्षाएं लगाने की घोषणा की थी। जिसके बाद गांव भैरवी स्थित किसान माडल स्कूल के एक भवन का चयन कालेज की कक्षाएं लगाने के लिए किया गया था। वहीं कालेजों में दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दादरी-लोहारू मुख्यमार्ग से कालेज की दूरी करीब 300 मीटर है। वहीं किसान माडल स्कूल के भवन में कई सरकारी कार्यालय भी हैं। लेकिन इस रास्ते की हालत बेहद दयनीय है। रास्ते में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। काफी संख्या में झाड़ियां भी उगी हुई है। जिसके चलते विद्यार्थियों व अन्य लोगों को किसान माडल स्कूल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जागरण ने उठाया था मामला

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में दादरी के किसान माडल स्कूल में शुरू होने वाले राजकीय कालेज की अपर्याप्त व्यवस्थाओं, स्टाफ, रास्तों इत्यादि को लेकर पिछले दिनों दैनिक जागरण ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। विशेषकर इस भवन में जिस प्रकार की स्थिति बनी हुई है उसमें नए कालेज की लगने वाले कक्षाओं को लेकर भी सवाल उठाए गए थे।

chat bot
आपका साथी