एसडीएम ने की कपास की विशेष गिरदावरी की पड़ताल

संवाद सहयोगी लोहारू एसडीएम जगदीश चंद्र ने मंगलवार को उपमंडल के गांव ढिगावा कुड़ल गिगन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:01 AM (IST)
एसडीएम ने की कपास की विशेष गिरदावरी की पड़ताल
एसडीएम ने की कपास की विशेष गिरदावरी की पड़ताल

संवाद सहयोगी, लोहारू: एसडीएम जगदीश चंद्र ने मंगलवार को उपमंडल के गांव ढिगावा, कुड़ल, गिगनाऊ, ढ़ाणी टोडा और चैहड़ गांवों का दौरा कर गिरदावरी पड़ताल की। एसडीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार सुरेश कौशिक तथा राजस्व अधिकारियों से कपास आदि फसलों में हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।

एसडीएम जगदीश चंद्र ने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गिरदावरी करते समय विशेष ध्यान रखा जाए। जिस किसान ने जो फसल बोई है, उसे ही दर्शाया जाए। किसान के खेत के प्रत्येक किले में जाकर गिरदावरी की जाए और गिरदावरी करते समय नंबदार से भी जानकारी ली जाए। उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया कि वे सरकार की मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के तहत अपनी फसलों का सही ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत कराएं। सरकार किसान की खुशहाली के लिए प्रयासरत है। खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरेश कौशिक, कानूनगो रमेश कुमार व अनिल मेचू, नारायण सिंह सहित संबंधित गांवों के पटवारी व किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी