एसडीएम ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा, जल्द निकासी के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता चरखी दादरी एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बुधवार को शहर के रविदास नगर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:58 PM (IST)
एसडीएम ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा, जल्द निकासी के दिए निर्देश
एसडीएम ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा, जल्द निकासी के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बुधवार को शहर के रविदास नगर, कबीर नगर, वाल्मीकि नगर व चरखी दरवाजा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पानी निकासी करवाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई बरसात के बाद से ही दादरी शहर स्थित विभिन्न गांवों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। दादरी के रविदास नगर, कबीर नगर, चरखी दरवाजा, वाल्मीकि नगर की विभिन्न गलियों व मुख्य रास्तों पर पानी जमा हो गया था। वार्डवासियों द्वारा प्रशासन से तुरंत पानी निकासी करवाने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते बुधवार को एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने शहर में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन क्षेत्रों से तुरंत पानी निकासी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मोटरें लगाकर जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाई जाए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी