एसडीएम ने की कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील

संवाद सहयोगीतोशाम उपमंडल परिसर में कोविड-19 के चलते एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने विभिन्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:00 AM (IST)
एसडीएम ने की कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील
एसडीएम ने की कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील

संवाद सहयोगी,तोशाम: उपमंडल परिसर में कोविड-19 के चलते एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, निजी अस्पताल संचालक, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तथा मैरिज पैलेस संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक नागरिक को सावधानी बरतनी होगी। कस्बा तोशाम में दुकानों का समय प्रात: नो बजे से सायं छह बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित करें। दुकानों के सामने मार्किंग करें, ग्राहकों की भीड़ एकत्रित न होने दें, मास्क एवं सैनिटाइजर का समुचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क पाया गया तो उसका भी चालान काट दिया जाएगा। निर्धारित किए गए मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रबंधक की संयुक्त टीम गठित की गई है। उन्होंने मैरिज पैलेस संचालकों को भी निर्देश दिए कि विवाह समारोह में निर्धारित संख्या 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शादी समारोह के लिए उपमंडल प्रशासन से अनुमति लेना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू रहेगा। क्षेत्र में अगर कोई भी व्यक्ति निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध संबंधित अधिकारियों की टीम द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गंभीर मरीजों के लिए नागरिक अस्पताल में 25 बेड की व्यवस्था

नागरिक अस्पताल के प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस समय तोशाम क्षेत्र में 96 तथा कैरु में 107 कोरोना के एक्टिव केस हैं। कोविड-19 के सीरियस मरीजों के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल में 25 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त चौधरी सुरेंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तोशाम कोरोना का केंद्र बनाया गया है। निजी अस्पताल संचालक ऑक्सीजन सिलेंडर की अपडेट स्थिति के बारे में रिपोर्ट देते रहें। इस अवसर व्यापार मंडल से पूर्व सरपंच नानक चंद, रामनिवास जांगड़ा, सुरेंद्र शर्मा, निजी अस्पताल संचालक व मैरिज पैलेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी