आयुर्वेदिक व एलोपैथिक पद्धति नए नियमों को लेकर आइएमए करेगी आंदोलन

चरखी दादरी केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेदिक व एलोपैथिक पद्धति को लेकर लागू किए जा रहे नियमों का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध किया है। मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 06:39 AM (IST)
आयुर्वेदिक व एलोपैथिक पद्धति नए नियमों को लेकर आइएमए करेगी आंदोलन
आयुर्वेदिक व एलोपैथिक पद्धति नए नियमों को लेकर आइएमए करेगी आंदोलन

-2 फरवरी से 7 फरवरी तक सुबह 8 से 10 बजे तक ओपीडी रखेंगे बंद

-7 फरवरी को दिल्ली में चिकित्सकों की भूख हड़ताल

-मिक्सोपैथी के विरोध में 14 फरवरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दादरी के चिकित्सक करेंगे भूख हड़ताल जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेदिक व एलोपैथिक पद्धति को लेकर लागू किए जा रहे नियमों का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध किया है। मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

आंदोलन को लेकर दादरी जिले के प्राइवेट चिकित्सकों की बैठक हुई। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डा. दीपक गुप्ता ने कहा कि आधुनिक मेडिकल पद्धति सबसे विश्वसनीय है। वह रिसर्च पर खरी है। लेकिन जिस तरीके से आयुर्वेद व एलोपैथिक को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेदिक पद्धति नियमों को ताक पर रखकर सरकार लागू कर रही है वह गलत है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसका पूरी तरह से विरोध करती है। इसके विरोध स्वरूप प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक 2 व 9 फरवरी को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। 2 फरवरी से 7 फरवरी तक सुबह 8 से 10 तक ओपीडी बंद रखने का भी निर्णय लिया गया। 7 फरवरी को देशभर के चिकित्सकों द्वारा दिल्ली में भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें दादरी से भी भारी संख्या में चिकित्सक दिल्ली पहुंचेंगे। डा. गुप्ता ने बताया कि मिक्सोपैथी के विरोध में 14 फरवरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दादरी शाखा के सभी चिकित्सक भूख हड़ताल करेंगे। बैठक में डा. महेश तायल, डा. वरूण गोयल, डा. योगेंद्र देशवाल, डा. अरविद गर्ग, डा. अशोक गोयल, डा. एसके खेतान, डा. महावीर लाकड़ा, डा. बेनीवाल, डा. अमित डाला व डा. अनुपम गोयल भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी