विज्ञान प्रदर्शनी को खूब मिली सराहना

जागरण संवाददाता भिवानी वैश्य महाविद्यालय के विज्ञान क्लब द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय विज्ञान सप्ता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:37 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:37 AM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी को खूब मिली सराहना
विज्ञान प्रदर्शनी को खूब मिली सराहना

जागरण संवाददाता, भिवानी : वैश्य महाविद्यालय के विज्ञान क्लब द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह के पहले दिन हुई विज्ञान प्रदर्शनी को खूब सराहना मिली। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. नवल किशोर जीजेयू हिसार तथा पवन कुमार बुवानीवाला ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. नवल किशोर, पवन कुमार बुवानीवाला, डा. सुधा रानी, संजय गोयल, सविता जैन, मधु गुप्ता, डा. मोहन लाल, रीना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुधा रानी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजिका सविता जैन तथा कार्यक्रम के समन्वयक संजय गोयल ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के सभी मॉडल आधुनिक थे तथा विद्यार्थियों में जोश दिखाई दे रहा था।

कार्यक्रम आयोजक सचिव डा. मोहन लाल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी तथा व्याख्यान का आयोजन किया गया था। 24 फरवरी को पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट डेकोरेशन का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 25 फरवरी को वैज्ञानिक कविता पाठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशु भाषण का आयोजन किया जाएगा तथा 26 फरवरी को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. सुधा रानी, सविता जैन, संजय गोयल, मधु गुप्ता, डॉक्टर मोहन लाल, डा. कृष्ण कुमार, डॉक्टर पवन गुप्ता, सीमा बंसल, सरिता, डॉक्टर रीना, श्रुति रानी, वंदना वत्स, नरेंद्र कुमार, आशा रानी, डा. मनीष कुमार, अनिल दहिया, प्रियंका, अमित, पूजा, सुकृति, पिकी, रामभूल, कृष्ण कुमार वेद प्रकाश, दलबीर, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी