साइंस, आ‌र्ट्स फुल, कॉमर्स खाली

संवाद सहयोगी लोहारू राजकीय महाविद्यालय लोहारू में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए विद्याि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:24 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:24 AM (IST)
साइंस, आ‌र्ट्स फुल, कॉमर्स खाली
साइंस, आ‌र्ट्स फुल, कॉमर्स खाली

संवाद सहयोगी, लोहारू: राजकीय महाविद्यालय लोहारू में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के बीच खासी होड़ देखने को मिल रही है। कॉलेज की कुल 750 सीटों के लिए 1438 विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा बीएससी नॉन मेडिकल सीटों के लिए बनी हुई। इसमें कुल सीटों के तीन गुणा विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिए हैं। वहीं राजकीय महिला महाविद्यालय में बीए और बीकॉम दोनों की आवंटित सीटों के बराबर भी आवेदन नहीं मिले हैं।

इस बारे में बातचीत करने पर दोनों कॉलेज के प्राचार्य डा. उमेश मोहन तथा प्राध्यापक डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष की कुल 80 सीटों पर 239 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इनकी प्रथम मेरिट सूची 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी। दस्तावेजों की ऑन लाइन वेरिफिकेशन हो चुकी है। मेरिट में आए विद्यार्थी 1 से पांच अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करा सकते हैँ। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची आठ अक्टूबर को घोषित की जाएगी। इसमें स्थान बनाने वाले विद्यार्थी अपनी फीस 12 अक्टूबर तक जमा करा सकते हैँ। 13 अक्टूबर से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय, लोहारू

कोर्स -- कुल सीटें -- प्राप्त आवेदन

बीए 550 -- 1051

बीकॉम 80 --- 66

बीएससी एनएम 80 --- 239

बीएससी मेडिकल 40--- 82 राजकीय कन्या महाविद्यालय, लोहारू

बीकॉम 80 --- 18

बीए 320 -- 235

यहां बीएससी नहीं है।

chat bot
आपका साथी