संगोष्ठी में संजना ने प्रथम, दिव्या द्वितीय व नेहा ने पाया तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता भिवानी वैश्य महाविद्यालय के संगोष्ठी भवन में महिला सेल एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:25 AM (IST)
संगोष्ठी में संजना ने प्रथम, दिव्या द्वितीय व नेहा ने पाया तीसरा स्थान
संगोष्ठी में संजना ने प्रथम, दिव्या द्वितीय व नेहा ने पाया तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, भिवानी : वैश्य महाविद्यालय के संगोष्ठी भवन में महिला सेल एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेल की तरफ से लैंगिक संवेदनशीलता पर बुधवार को एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता डाक्टर अपर्णा बत्रा विभागाध्यक्ष अंग्रेजी आदर्श महिला महाविद्यालय रही। कॉलेज प्राचार्य डा. सुधा रानी ने डाक्टर अपर्णा बत्रा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई जिसमें महिला प्रकोष्ठ व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ की सभी सदस्य उपस्थित रही व स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। डाक्टर पूनम वर्मा ने मुख्य अतिथि के जीवन परिचय से श्रोताओं को रूबरू करवाया।प्राचार्य डा. सुधा रानी ने कहा कि अपर्णा बत्रा जैसे व्यक्तित्व की धनी का मार्गदर्शन हमारे विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट रहेगा। डा. अपर्णा बत्रा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता एक समतामूलक समाज बनाने का एवं महिला सशक्तिकरण का सर्वाधिक प्रभावशाली साधन है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे एक क्रांति दूत बनकर नए सुंदर स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण करें। इस अवसर पर उन्होंने कवयित्री रश्मि बजाज की सुप्रसिद्ध स्त्रीवादी कविता मजहब नया का भी पाठ किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें संजना में प्रथम स्थान दिव्या ने द्वितीय स्थान नेहा ने तृतीय स्थान व उमा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मंच का सफल संचालन डा. रीना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका सरिता गोयल जी ने आए हुए अतिथियोंए प्रकोष्ठ के सदस्य प्रबुद्ध जन व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी