रंगोली प्रतियोगिता में संगीता प्रथम, पोस्टर मेकिग में राहुल प्रथम रहा

11 हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा मनाए जा रहे एनसीसी सप्ताह के तहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:52 PM (IST)
रंगोली प्रतियोगिता में संगीता प्रथम, पोस्टर मेकिग में राहुल प्रथम रहा
रंगोली प्रतियोगिता में संगीता प्रथम, पोस्टर मेकिग में राहुल प्रथम रहा

जागरण संवाददाता, भिवानी : 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा मनाए जा रहे एनसीसी सप्ताह के तहत प्रथम स्तर में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरूकता रैली एवं द्वितीय स्तर में एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं आजादी का महोत्सव विषय पर रंगोली एवं पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें वैश्य महाविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों से आए एनसीसी कैडेट्स ने भाषण, रंगोली, पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम स्तर में जिला इंस्पेक्टर सरोज, सब इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआइ विजेन्द्र ने कहा कि हमें ट्रैफिक नियमों का जीवन में ²ढ़ता से पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हेलमेट की महता को समझते हुए हमें हेलमेट को बोझ नहीं समझना चाहिए। हेलमेट बोझ नहीं अपितु जीवन रक्षक का कार्य करता है। यातायात जागरूकता के तहत लाला लाजपत राय चौक पर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। नियम तोड़ने वाले चालकों को फूल भेंट किए। कार्यक्रम के द्वितीय स्तर में एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं आजादी का महोत्सव विषय पर रंगोली एवं पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर रोहित नोटियाल व विशिष्ठ अतिथि डिप्टी कमांडर ए शर्मा ने शिरकत की।

ब्रिगेडियर रोहित नोटियाल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने बताया कि एनसीसी के बूते पर कैडेट्स अपने करियर में अच्छा मुकाम पा सकते है। इसके लिए एनसीसी अहम भूमिका निभाते हुए अच्छे नागरिक तैयार करने में लगा हुआ है।

कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय के एनसीसी के अधिकारी (कैप्टन) डा. अनिल तंवर डा. रीना, डा. वन्दना वत्स, डा. पूनम वर्मा, डा. श्रुति रानी, डा. संजय गोयल, प्रदीप भारद्वाज, रितेश गोयल, विष्णुकान्त, सुनील कुमार, भंवर सिंह, सूबेदार राजकुमार सिंह, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, सीएचएम गितेश, हवलदार जोगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। परिणामों इस प्रकार रहे - रंगोली प्रतियोगिता : राजीव गांधी महाविद्यालय की छात्रा संगीता ने प्रथम, रेखा ने द्वितीय एवं जेवीएमजीआरआर चरखी दादरी की छात्रा दिक्षा ने तृतीय - पोस्टर मेकिग : महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय भिवानी के छात्र राहुल सिंह ने प्रथम, राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की छात्रा सिमरन ने द्वितीय व कैडेट्स मधु ने तृतीय - भाषण प्रतियोगिता : जेवीएमजीआरआर चरखी दादरी की छात्रा दिक्षा ने प्रथम, महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय भिवानी के छात्र भावार्थ ने द्वितीय व जेवीएमजीआरआर चरखी दादरी की छात्रा ममता ने तृतीय

chat bot
आपका साथी