शिक्षित युवाओं के लिए बड़ा सहारा बनी सक्षम रोजगार योजन, अब तक जिले में 605 को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता चरखी दादरी सरकार की सक्षम रोजगार योजना शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:18 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:18 AM (IST)
शिक्षित युवाओं के लिए बड़ा सहारा बनी सक्षम रोजगार योजन, अब तक जिले में 605 को मिला रोजगार
शिक्षित युवाओं के लिए बड़ा सहारा बनी सक्षम रोजगार योजन, अब तक जिले में 605 को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सरकार की सक्षम रोजगार योजना शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। इस योजना में युवाओं को कार्य अनुभव के साथ आमदनी भी हो रही है। दादरी जिला रोजगार कार्यालय में इस समय बेरोजगारी की सूची में 4080 युवक और युवतियों के नाम हैं। इनमें दस जमा दो कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त 2274, स्नातक स्तर के 1213 और स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त 593 लड़के और लड़कियां शामिल हैं। जिला रोजगार अधिकारी सोनम गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला के 605 युवक-युवतियों को सक्षम रोजगार योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों में काम मिला हुआ है। इन युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता व निश्चित मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दस जमा दो कक्षा तक के युवाओं को प्रति माह 900 रूपये बेरोजगारी भत्ता व छह हजार रूपये का मानदेय दिया जाता है। ग्रेजुएट युवा को सक्षम योजना में 1500 रूपये का भत्ता व छह हजार रूपये का मानदेय तथा पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को तीन हजार रूपये भत्ता एवं छह हजार रूपये मानदेय दिया जा रहा है। वर्तमान में दस जमा दो तक की योग्यता के 123, बीए पास 438 एवं एमए पास 44 युवक सक्षम योजना में काम कर रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 35 से अधिक सरकारी विभागों की रोजगार कार्यालय में आनलाइन आइडी बनी हुई है। ये विभाग हर माह एक से दस तारीख तक अपनी मांग रोजगार कार्यालय को भेजते हैं। रोजगार विभाग जन्मतिथि, शिक्षा इत्यादि योग्यता के आधार पर पंजीकृत युवाओं की वरिष्ठता सूची बनाता है। जिसके आधार पर युवाओं रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। रोजगार मेले आयोजित कर रहा है विभाग

सोनम गोयल ने बताया कि यह रोजगार तीन माह के लिए होता है। इसके अलावा विभाग समय-समय पर गुरुग्राम, फरीदाबाद व अन्य बड़े शहरों में स्थापित कंपनियों के प्रतिनिधि बुलाकर रोजगार मेले का आयोजन करता है। इस साल में अब तक 126 युवाओं को प्रशिक्षु के तौर पर रोजगार दिलवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग ने युवाओं को नि:शुल्क कोचिग प्रदान करने के लिए ग्रेडअप एप चलाया हुआ है। इसमें रोजगार विभाग से पंजीकृत युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिग दी जाती है। रोजगार कार्यालय में पंजीकरण के लिए युवा सक्षम पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किसी भी समय कर सकते हैं। युवा को जब तक रोजगार नहीं मिलता, उसको 35 वर्ष की आयु पूरी होने तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी