सतरांजदा कप के लिए भारतीय महिला और पुरुष बॉक्सरों की टीम रवाना : संशोधित

जागरण संवाददाता भिवानी बुलगारिया के सोफिया में होने वाले 71वें इंटरनेशनल बॉक्सिग टूर्ना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:20 AM (IST)
सतरांजदा कप के लिए भारतीय महिला और पुरुष बॉक्सरों की टीम रवाना : संशोधित
सतरांजदा कप के लिए भारतीय महिला और पुरुष बॉक्सरों की टीम रवाना : संशोधित

जागरण संवाददाता, भिवानी :

बुलगारिया के सोफिया में होने वाले 71वें इंटरनेशनल बॉक्सिग टूर्नामेंट सतरांजदा कप के लिए भारतीय महिला और पुरुष मुक्केबाजों की टीम रवाना हो गई। रविवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से टीम ने 9:45 बजे बुल्गारिया के लिए उड़ान भरी। यह बॉक्सिग प्रतियोगिता 19 से 26 जनवरी तक चलेगी। 20 जनवरी को मुकाबलों के लिए ड्रा होंगे और 21 जनवरी को मेडिकल चेकअप के बाद खेलों की शुरूआत होगी। 23 जनवरी को महिला और पुरुष मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 24 जनवरी को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। 25 जनवरी को महिला और पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और अंतिम दिन 26 जनवरी को टीमों की रवानगी होगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम से बड़ी उम्मीदें हैं और मुक्केबाज पूरी तैयारी के साथ रिग में उतरेंगे। बुल्गारिया जाने वाली टीम में ये मुक्केबाज हैं शामिल खिलाड़ी नाम भार वर्ग

दीपक भोरिया 52

हुसामदीन आंध्र प्रदेश 57

शिवा थापा असम 63

दुर्याेधन नेगी उतराखंड 69

अंकित खटाना ग्रुरूग्राम 75

बृजेश यादव ग्रुरूग्राम 81

नवीन झाजरिया चरखी दादरी 91

नरेंद्र बेड़वाल हिसार प्लस 91 महिला मुक्केबाजी टीम

नुपूर श्योराण भिवानी 75

निखित जरीन हैदराबाद 51

सोनिया लाठर जींद 57

ललिता राजस्थान 69

लगातार दो बार गोल्ड जीतने वाले अमित इस बार नहीं जा रहे वर्ष 1950 से चल रहे इस सतरांजदा कप में लगातार दो बार गोल्ड जीतने वाले बाक्सर अमित पंघाल इस बार ओलंपिक क्वालीफाई मुकाबलों में भाग लेने के चलते इस बार सतरांजदा कप में भाग नहीं ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी