नौकरी बहाली के लिए बर्खास्त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता भिवानी नौकरी बहाली की मांग को लेकर शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी के बैनर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:20 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:20 AM (IST)
नौकरी बहाली के लिए बर्खास्त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नौकरी बहाली के लिए बर्खास्त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : नौकरी बहाली की मांग को लेकर शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी के बैनर तले हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा कर रहे थे। उनके समर्थन में बिजली बोर्ड, रोडवेज यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ, हेमसा, पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन सहित अन्य जनसंगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अनिल नागर, बीएसपी से दिनेश खनगवाल, संजय शिमली जिला प्रधान, महेंद्र सिंह प्राचार्य, चांदराम ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ अन्याय कर कर रही है। उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। जिसको वे किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के साथ कुठाराघात किया है। उसी का परिणाम ये शारीरिक शिक्षक भुगत रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने बेरोजगारों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने बर्खास्त कर्मचारियों को तुरंत बहाल किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब कि हरियाणा शारीरिक शिक्षक बहाल नहीं होते उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। आज के क्रमिक अनशन पर बलजीत तालू, उदयभान, सुमन व प्रवीण कुमारी थे। अध्यक्षता पीटीआइ वीरेंद्र जाखड़ कर रहे थे। इस अवसर पर सुखदर्शन सरोहा जिला प्रधान, सूरजभान जटासरा, राजेश ढाण्डा, बलवान डीपीई, अजीत राठी, सज्जन सांगा, लोकेश, राकेश मलिक, संजय मिश्री, मनदीप बेरवाल, भूपेंद्र चाहर, जगबीर कासनिया, अशोक चाहर, सुनील गोलपुरिया, सोमदत्त शर्मा, जरनैल सिंह, सुनील पीटीआई, अनिल बागड़ी, जसवंत सिंह, महेंद्र श्योराण, अजय शर्मा, सत्यवान लेक्चरर, अमन प्रकाश बीएसपी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी