व‌र्ल्ड यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच जूनियर सेमी फाइनल में पहुंचा

पोलैंड में चल रहे व‌र्ल्ड यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच ने क्वार्टर फाइनल जीत लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:10 AM (IST)
व‌र्ल्ड यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच जूनियर सेमी फाइनल में पहुंचा
व‌र्ल्ड यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच जूनियर सेमी फाइनल में पहुंचा

जागरण संवाददाता भिवानी:

पोलैंड में चल रहे व‌र्ल्ड यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच ने उज्बेकिस्तान के बॉक्सर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने उज्बेक बाक्सर को 3-2 से हराया। अब उनका सेमी फाइनल मुकाबला 20 अप्रैल को इटली से होगा। उनकी जीत से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। गांव मिताथल निवासी मुक्केबाज सचिन सिवाच जूनियर गांव के खूबीनाथ स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र है। मुक्केबाज सचिन सिवाच के पिता अनिल और मां सुमन ने खुशी जताते हुए कहा बेटे ने अभी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया है। अब उसका निशाना फाइनल में प्रवेश कर गोल्डन पंच लगाने का है। हमें पूरा भरोसा है वह देश के लिए गोल्ड जरूर जीतकर लौटेगा। सचिन सिवाच की जीत से गांव में खुशी का माहौल है। सचिन सिवचार के टैलेंट पर हमें पूरा भरोसा है। अब तक उसने शानदार खेल दिखाया है। हमें उम्मीद है वह पोलैंड में गोल्डन पंच जरूर लगाएगा। इससे गांव का नाम रोशन होगा।

कोच : टेकराम अहलावत हरियाणा बॉक्सिग संघ के महासचिव एवं भारतीय बॉक्सिग संघ के सयुंक्त सचिव अश्विनी शर्मा ने सचिन सिवाच के शानदार खेल की सराहना की और कहा कि भिवानी का यह मुक्केबाज फार्म में है। सेमीफाइनल में प्रवेश कर इसने अपना पदक पक्का कर लिया है। उम्मीद है यह मुक्केबाज गोल्ड जरूर जीतेगा। सचिन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी शानदार रहा और प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब उसका अगला मुकाबला 20 अप्रैल को है यह मुक्केबाज खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

एडवोकेट राजनारायण पंघाल, प्रवक्ता

हरियाणा बॉक्सिग संघ।

chat bot
आपका साथी