रोहतक रोड फाटक पर 800 मीटर लंबा, 11 मीटर चौड़ा बनेगा आरओबी, डबल डेकर ट्रेन के अनुसार होगी ऊंचाई

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के रोहतक रोड फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:31 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:31 AM (IST)
रोहतक रोड फाटक पर 800 मीटर लंबा, 11 मीटर चौड़ा बनेगा आरओबी, डबल डेकर ट्रेन के अनुसार होगी ऊंचाई
रोहतक रोड फाटक पर 800 मीटर लंबा, 11 मीटर चौड़ा बनेगा आरओबी, डबल डेकर ट्रेन के अनुसार होगी ऊंचाई

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के रोहतक रोड फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज, आरओबी का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा हायर की गई एजेंसी द्वारा सर्वे व जनरल अरेंजमेंट ड्रांइग, जीएडी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस सर्वे में ओवरब्रिज की लंबाई, चौड़ाई व अन्य आंकड़ें एकत्रित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रोहतक रोड रेलवे क्रासिग पर करीब 800 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनेगा। यहां पर वाहनों का अधिक आवागमन होने के चलते ओवरब्रिज की चौड़ाई 11 मीटर रहेगी। इसके साथ ही भविष्य में डबल डेकर ट्रेनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज की ऊंचाई भी अधिक होगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही एजेंसी द्वारा सर्वे रिपोर्ट, ड्राइंग व एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग को सौंप दिए जाएंगे। जिसके बाद विभाग द्वारा ड्राइंग को विभाग के चीफ इंजीनियर के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ओवरब्रिज की ड्राइंग व इससे संबंधित अन्य दस्तावेज रेलवे को भेजे जाएंगे। रेलवे द्वारा फाइनल मंजूरी मिलते ही रोहतक रोड फाटक पर ओवरब्रिज की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डबल डेकर ट्रेन के अनुसार होगी आरओबी की ऊंचाई

बता दें कि वर्तमान में जहां भी रेलवे ओवरब्रिज बन रहे हैं, उन्हें डबल डेकर ट्रेनों की ऊंचाई के अनुसार ही बनाया जा रहा है। ऐसे में दादरी के रोहतक रोड फाटक पर बनने वाले आरओबी को भी इसी तर्ज पर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि डबल डेकर ट्रेनों को ध्यान में रखते हुए यहां पर करीब छह मीटर ऊंचा आरओबी बनाया जाएगा। 25 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

दादरी के रोहतक रोड फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी जा चुकी है। ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा जीएडी व एस्टीमेट बनाने के लिए जनवरी में 13.70 लाख रुपये के टेंडर जारी किए थे। वहीं रोहतक रोड फाटक पर आरओबी निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है।

फाटक बंद होने पर बनती है जाम की स्थिति

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दादरी रेलवे स्टेशन से हर रोज दर्जनों सवारी गाड़ियों व मालगाड़ियों का आवागमन होता है। ऐसे में बार-बार फाटक बंद होने के कारण रोहतक रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। पिछले काफी समय से रोहतक रोड फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा रोहतक रोड फाटक पर ओवरब्रिज बनाने का प्रपोजल तैयार किया था। जुलाई 2020 में हरियाणा सरकार ने इस प्रपोजल को मंजूरी दे दी थी। यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण होने से हजारों वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। मंजूरी के बाद शुरू होगी अगली प्रक्रिया : एसडीओ

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ धर्म प्रकाश ने बताया कि ड्राइंग को चीफ इंजीनियर के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने पर फाइल रेलवे को भेजी जाएगी। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद ओवरब्रिज निर्माण के लिए अगली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनका कहना है कि यदि इस दौरान किसी प्रकार की रुकावट नहीं आई तो आगामी करीब छह महीने में ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी