निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन, दो घंटे का धरना दिया

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने निजी बसों को रोडवेज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 12:21 AM (IST)
निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन, दो घंटे का धरना दिया
निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन, दो घंटे का धरना दिया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने निजी बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल करने के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने दादरी डिपो में दो घंटे का धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर निजी बसों के मामले की जांच सीबीआई या पीठासीन जज से नहीं करवाई तो आगामी आंदोलन को लेकर तैयार हैं। किसी भी वक्त पर तालमेल कमेटी की काल पर फिर से कर्मचारी आंदोलन शुरू कर देंगे। दादरी रोडवेज वर्कशॉप परिसर में कर्मचारियों ने धरना देते हुए सरकार व विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। बाद में कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए सरकार पर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए निजी बसों को बेड़े में शामिल करवाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे तालमेल कमेटी के सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर गहलौत ने कहा कि उनकी मांगों में प्रमुख रूप से बसों का निजीकरण, ठेका प्रथा बंद करवाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने, हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर हुए मुकद्दमों को वापस लेने सहित अनेक मांगे शामिल हैं। कर्मचारियों ने कहा कि निजी बसों को लेकर जांच चल रही है, इसी दौरान सरकार की शह पर 190 बसों को रोड पर उतारा जा रहा है। जो न्यायालय की अवहेलना के साथ-साथ कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी है। अगर ऐसा ही रहा तो रोडवेज की तालमेल कमेटी द्वारा किसी भी समय फिर से आंदोलन शुरू किया जा सकता है। इस दौरान डिपो प्रधान राजेश रावलधी, भूपसिंह धनासरी सहित कई नेता व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी