रोडवेज कर्मचारी 7 अगस्त को करेंगे चक्का जाम

जागरण संवाददाता,भिवानी : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 06:39 PM (IST)
रोडवेज कर्मचारी 7 अगस्त को करेंगे चक्का जाम
रोडवेज कर्मचारी 7 अगस्त को करेंगे चक्का जाम

जागरण संवाददाता,भिवानी : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मोटर व्हीकल संशोधित बिल 2017 का विरोध किया। विरोध-प्रदर्शन में रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन बेड़े में 700 निजी बसें चलाए जाने पर अपना कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आगामी 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का चक्का जाम किए जाने की चेतावनी भी दी।

डिपो प्रधान राजकुमार दलाल व हरज्ञान घणघस के नेतृत्व में बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधित बिल 2017 को राज्यसभा में भेजा गया है। जिसका रोडवेज कर्मचारी पूर जोर विरोध कर रहे हैं। इस संशोधित बिल के लागू होने के बाद रोडवेज विभाग का पूरी तरह से निजीकरण किए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। वे किसी भी सूरत में सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। रोडवेज कर्मचारियों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बढ़ेगा। समिति के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र कुमार दिनोद व पवन शर्मा ने कहा कि रोडवेज विभाग का कर्मचारी अपनी लम्बित मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर है। हरियाणा सरकार परिवहन बेड़े में सात सौ प्राइवेट बसें शामिल कर उनमें प्राइवेट चालक व रोडवेज का परिचालक लगाने की योजना बना रहा है, जिसका पूरे प्रदेश में कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। अगर सरकार नहीं चेती तो रोडवेज कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। प्रदर्शन में ओमप्रकाश ग्रेवाल, सुरेन्द्र, पवन धारेडू, अजमेर, सतीश, राकेश, जय¨सह तालू, प्रदीप बजीणा, रमेश मान, जोगेन्द्र शर्मा, तेजा ¨सह सहित अनेक रोडवेज कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी