25 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न, गर्मी से राहत

जिले में रात से हो रही बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:04 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:04 AM (IST)
25 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न, गर्मी से राहत
25 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न, गर्मी से राहत

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में रात से हो रही बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया। मानसून की बारिश से गर्मी से राहत मिली। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिले में 25 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है। इसमें लोहारू इलाके में सबसे ज्यादा 76 एमएम बरसात हुई। इसके अलावा भिवानी शहर में 24 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। अलग-अलग जगह पर मिलाकर 150 एमएम बारिश का पानी बरसा हैं।

मानसून की पहले बरसात आने के बावजूद कई दिन तक बारिश नहीं हुई थी। मौसम विज्ञानियों ने आने वाले कई दिन तक अब बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। मंगलवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी। पूरी रात बारिश शुरू होने के साथ ही बुधवार को पूरा दिन बरसात हुई। सुबह करीब 11 बजे शहर में तेज बरसात होने पर सड़कों पर पानी भर गया। वहीं जिले के लोहारू, तोशाम, बवानी खेड़ा, बहल, सिवानी आदि क्षेत्र में काफी बरसात हुई। लोहारू में सबसे ज्यादा बरसात होने पर सड़कें जलमग्न हो गए। पहले ही नहीं उतरा था पानी

बरसात के कारण भिवानी शहर की सड़कों पर पानी भर गया। काफी जगह तो ऐसी थी जहां पहले से ही पानी खड़ा था। पिछले हफ्ते हुई बारिश का पानी अभी उतर नहीं पाया था। अब दोबारा से पानी भरने के कारण लोगों को और ज्यादा परेशानी होगी। इसमें महम रोड पर बड़ चौक से कीर्ति नगर का रोड काफी ज्यादा पानी खड़ा था। इसी प्रकार हांसी रोड पर पानी अभी खड़ा था। सड़कों का हुआ बुरा हाल

बरसात के कारण सड़कों का बुरा हाल हुआ है। महम रोड, हांसी रोड, दिनोद रोड, लोहारू रोड पुल के पास, तोशाम रोड, रोहतक रोड का बुरा हाल है। शहर के अंदर आने वाली सभी सड़कों के टूटे होने के कारण लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। सड़कों को ठीक करने के डीसी लगातार आदेश दे रहे है लेकिन कोई भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। बाक्स.

भिवानी शहर : 24

बवानीखेड़ा : 8

तोशाम : 8

सिवानी : 30

लोहारू : 76

बहल : 4

नोट : यह आंकड़ा एमएम में है।

chat bot
आपका साथी