रेहड़ी चालकों को कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किया जागरूक

फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्र के नागरिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:12 AM (IST)
रेहड़ी चालकों को कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किया जागरूक
रेहड़ी चालकों को कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किया जागरूक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को दादरी शहर के पुराना बस स्टैंड के समीप रेहड़ी चालकों को जिला प्रधान जयभगवान मस्ताना की अगुवाई में मास्क वितरित किए गए। प्रधान ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां जरूरी हैं। प्रदेश संयोजक विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि इस रोग से बचाव के लिए दो गज की शारीरिक दूरी रखना, हाथों को बार-बार धोते रहना और मुंह पर मास्क रखना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पूरा पालन करना चाहिए। फेम के पदाधिकारियों ने आमजन से आह्वान किया कि नवरात्रों के साथ त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हम सभी ध्यान रखें कि कहीं भीड़ एकत्रित न करें। इस अवसर पर देवेंद्र, अशोक, राजेश गर्ग, पवन, प्रवक्ता रमेश कुमार, ललित गर्ग, प्रवीन, सुदेश वर्मा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी