घिकाड़ा में जलभराव से टूटा रोड, फसलें हुई बर्बाद, भाकियू ने गांव में जाकर की बैठक

जागरण संवाददाता चरखी दादरी शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदेश महासचिव रण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 08:26 PM (IST)
घिकाड़ा में जलभराव से टूटा रोड, फसलें हुई बर्बाद, भाकियू ने गांव में जाकर की बैठक
घिकाड़ा में जलभराव से टूटा रोड, फसलें हुई बर्बाद, भाकियू ने गांव में जाकर की बैठक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा व सीटू मेहड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में गांव घिकाड़ा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जलभराव से खराब हो रही फसलों व दादरी से घिकाड़ा गांव की तरफ जाने वाली सड़क की जर्जर हालात पर चर्चा की गई। रणबीर फौजी ने कहा कि दादरी से घिकाड़ा, साहुवास, फतेहगढ़ से होकर भिवानी की ओर जाने वाली सड़क पिछले कई माह से खस्ताहाल है। जिसकी वजह से राहगीरों, चालकों को काफी परेशानियां हो रही हैं। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बरसात का मौसम होने की वजह से सड़क पर आमतौर पर पानी जमा रहता है और गड्ढ़े दिखाई ना देने से बाइक चालक भी हादसों के शिकार हो रहे हैं। दादरी पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैठक में कहा गया कि प्रशासन को जल्द से जल्द सड़क निर्माण के लिए कदम उठाना चाहिए। सीटू मेहड़ा ने कहा कि पहले भी कई बार प्रशासन को इन हालातों से अवगत कराया गया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसौला ने कहा कि दादरी जिले में बरसात के पानी से जलभराव की बड़ी समस्या बनी है। घिकाडा, मिर्च इत्यादि गांवों में फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। यदि जल्द ही पानी नहीं निकाला गया तो रबी फसलों की बुआई भी देरी से होगी और किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। सरकार यदि स्पेशल गिरदावरी नहीं करवाती है तो भाकियू के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव धर्मचंद तिवाला, रण सिंह प्रधान, रणबीर माणकावास, रविद्र घिकाड़ा, जयभगवान पूनिया, हरचंद प्रजापत, सुंदरपाल, मोहला शर्मा, संजय कुमार, वेदपाल ठेकेदार, सोनू पहलवान, जगदीश सांगवान, ओम, हार्दिक सागवान भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी