गड्ढ़ों में बदली सड़क, बना रहता है हादसों का अंदेशा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव पैंतावास कलां बस स्टाप से गांव की तरफ जाने वाली सड़क क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:58 PM (IST)
गड्ढ़ों में बदली सड़क, बना रहता है हादसों का अंदेशा
गड्ढ़ों में बदली सड़क, बना रहता है हादसों का अंदेशा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव पैंतावास कलां बस स्टाप से गांव की तरफ जाने वाली सड़क की हालात काफी जर्जर हो चुकी है। बारिश के चलते यह मार्ग और ज्यादा टूट गया है। जगह जगह गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। जिनमें बरसात का पानी जमा है। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। इस विषय में रोष जताते हुए ग्रामीण अमरजीत सोनी, मेंबर लीलू, सतबीर, फकीरचंद, जयभगवान, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, नरेश, संदीप सांगवान, सुरेंद्र सांगवान, रामबख्श, साधुराम जांगड़ा इत्यादि ने बताया कि जगह जगह सड़क पर गड्ढ़े बनने से हादसों का डर भी रहता है। पिछले कई दिनों से बरसाती पानी भरा हुआ है। बाकी बची जगहों पर रोड़ी गायब हैं और कीचड़ फैला रहता है। यहां से वाहन ले जाना बहुत ही मुश्किल है। चौपहिया वाहन तो किसी तरह धीरे धीरे करके यहां से निकल जाता है लेकिन दुपहिया वाहन का निकलना कठिन हो जाता है। पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। बड़े बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चों की बात तो दूर युवा भी इस रोड पर कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। अधिकारियों से पहले भी इस मार्ग की दशा सुधारने की अपील कर चुके हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन का उदासीन रवैया रहा तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी