नामी कंपनी की बाडी में दूसरी कंपनियों के पा‌र्ट्स लगाकर बनाए जा रहे थे आरओ फिल्टर, पुलिस ने मारा छापा

दादरी शहर में अग्रसेन धर्मशाला के समीप स्थित एक दुकान पर एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:52 AM (IST)
नामी कंपनी की बाडी में दूसरी कंपनियों के पा‌र्ट्स लगाकर बनाए जा रहे थे आरओ फिल्टर, पुलिस ने मारा छापा
नामी कंपनी की बाडी में दूसरी कंपनियों के पा‌र्ट्स लगाकर बनाए जा रहे थे आरओ फिल्टर, पुलिस ने मारा छापा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर में अग्रसेन धर्मशाला के समीप स्थित एक दुकान पर एक नामी कंपनी का टैग लगाकर उसमें अन्य कंपनियों के पार्ट लगाकर आरओ फिल्टर बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर दादरी सिटी थाना पुलिस ने उक्त दुकान पर दबिश देकर दुकान में तैयार किए गए 12 आरओ फिल्टर बरामद किए हैं। इसके अलावा कंपनी का टैग लगी 21 खाली बॉडी भी बरामद हुई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दादरी सिटी थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि केंट आरओ कंपनी के अधिकारियों ने थाने में आकर शिकायत दी थी कि दादरी में एक दुकान पर उनकी कंपनी का मार्का लगाकर अंदर अन्य कंपनियों के पा‌र्ट्स लगाकर आरओ बनाकर कर बेचे जा रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम कंपनी के अधिकारियों को साथ लेकर दादरी की अग्रसेन धर्मशाला के बैक साइड स्थित एक दुकान पर पहुंची। वहां पर पुलिस को मौके से 12 आरओ फिल्टर तैयार किए हुए बरामद हुए। इसके अलावा केंट कंपनी की 21 खाली बाड़ी भी वहां पर मिली। जिस पर पुलिस ने आरओ फिल्टर व खाली बाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि उक्त दुकानदार केंट कंपनी के आरओ फिल्टर की बॉडी लेकर आता था तथा उनमें लोकल कंपनियों के स्पेयर पा‌र्ट्स डालकर केंट के दामों पर फिल्टर बेचता था। थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी