ललकार रैली में रिटायर्ड कर्मचारी लेंगे भाग

जागरण संवाददाता, भिवानी : 29 अप्रैल को जींद में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की ललकार रैली

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 03:01 AM (IST)
ललकार रैली में रिटायर्ड कर्मचारी लेंगे भाग
ललकार रैली में रिटायर्ड कर्मचारी लेंगे भाग

जागरण संवाददाता, भिवानी :

29 अप्रैल को जींद में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की ललकार रैली में रिटायर्ड कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। यह बात उपायुक्त कार्यालय के सामने चल रहे रिटायर्ड कर्मचारियों के धरने को सम्बोधित करते हुए संघ नेता जयप्रकाश परमार ने कही। रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपने हाथ उठाकर ललकार रैली में जाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि धरने का चौथा दिन होने को आया है, लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे बात करने तक नहीं आया। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। जिला सचिव अनिल मुंजाल ने रिटायर्ड कर्मचारियों को बिना शर्त कैश लेश मेडिकल सुविधा देने, केंद्र के समान सातवें वेतन का लाभ देने, 65 से 70 साल की उम्र के बाद 25 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन देने, एलटीसी की सुविधा देने, कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की किस्त लागू करने, हर पांच वर्ष के बाद पेंशन में बढ़ोतरी करवाने की मांग की।

इस अवसर पर रत्न कुमार ¨जदल, सज्जन कुमार ¨सगला, अमीर ¨सह, ओम प्रकाश, प्रकाशवीर, निर्मल कुमार, ओम ¨सह, प्रताप ¨सह, फते ¨सह श्योराण, आजाद ¨सह सिवाच, वेद अरोड़ा, रामफल देशवाल, फूल कुमार, राजेराम, आजाद शर्मा, ईश्वर ¨सह, पृथ्वी ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी