गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करने के लिए प्रशासन लेगा सुझाव

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त राजेश जोगपाल ने प्रशासन के कार्य में पारदर्शिता लाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 07:48 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:48 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करने के लिए प्रशासन लेगा सुझाव
गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करने के लिए प्रशासन लेगा सुझाव

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: उपायुक्त राजेश जोगपाल ने प्रशासन के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। लीक से हटकर इस बार 26 जनवरी को सम्मानित किए जाने वाले नागरिकों की सूची तैयार करने से पहले आम जनता से सीधे सुझाव मांगे गए हैं। उपायुक्त कार्यालय या कैम्प कार्यालय में 22 जनवरी तक सुझाव जमा होंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी आए हुए सुझावों पर विचार करके उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट देगी और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालों के नाम 25 जनवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। इस कमेटी में एसडीएम, संबंधित विभागाध्यक्ष और विशिष्ट नागरिकों को शामिल किया गया है। इस बार पहले सम्मानित हो चुके लोगों को प्रशस्ति पत्र मिलने वालों की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। जिले में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्राय: जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य नागरिकों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है। समारोह में कोई न कोई कर्मचारी, अधिकारी या नागरिक ऐसा होता है, जिसे हर बार सम्मानित किया जाता रहा है। जबकि समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो निस्वार्थ भाव से लगातार सेवाकार्यों में लगे रहते हैं। उन्हें अपने कार्य के प्रचार का भी लोभ नहीं होता। उपायुक्त ने बताया कि प्रशस्ति प्रदान करने की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें कला, संगीत, लोक संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, कृषि, बागवानी, मानवाधिकार, अनुसूचित वर्ग के लिए सेवा कार्य, चिकित्सा, साहित्य, काव्य, अध्यापन, खेल, थिएटर, समाजसेवा, उद्योग, व्यापार, सरकारी सेवा इत्यादि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था करने का फैसला लिया गया है। ताकि सम्मान के वास्तविक हकदार लोगों को मंच पर बुलाया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि सुझाव देने के लिए एक प्रोफार्मा बनाया गया है, जिसको जिला प्रशासन की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रोफार्मा को भरकर कमेटी के पास जमा करवाया जा सकता है। जिला का कोई भी नागरिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति के लिए इस प्रफोर्मा के माध्यम से अपना सुझाव दे सकता है।

chat bot
आपका साथी