जीर्णोद्धार धार्मिक आयोजन : वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ फूलाधिवास

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय रोहतक चौक निकट स्थित 300 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक शिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 03:01 AM (IST)
जीर्णोद्धार धार्मिक आयोजन : वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ फूलाधिवास
जीर्णोद्धार धार्मिक आयोजन : वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ फूलाधिवास

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय रोहतक चौक निकट स्थित 300 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार उपरांत नवनिर्मित शिव भवन के

जीर्णोद्धार के अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंदिर परिसर में पंडित सीताराम व पंडित राजेश पांडे के सानिध्य में फलाधिवास व दूध, दही, नैवेद्य सहित फूलाधिवास को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ करवाया गया। आयोजन में बतौर मुख्य यज्ञमान रामनिवास फौगाट एवं ईशमती फौगाट ने शिरकत की। उनके साथ ही विष्णु गोयल स्नेह लता, रतनलाल बजाज, लीलावती, जयभगवान, कौशल्या, नरेश शर्मा, सीमा देवी, रतन लाल गोयल, मुकेश मितल, मोनिका, संजय वर्मा, मणी देवी आदि भी यज्ञमान की भूमिका में रहे। धार्मिक आयोजनों के दौरान धर्म चर्चा में क्षेत्र के विद्वान पंडितों द्वारा बताया गया कि इस सृष्टि का मूल ही भगवान शिव में छुपा हुआ है। वे समस्त जीवों के जीवन को एक और तो हलाहल को अनपे कंठ में धारण कर बचाते है तो पाप बढ़ जाने पर तीसरे नेत्र से विध्वंस भी उत्पन्न करते हैं। यह हमें सिखाता है कि धर्म के लिए समस्त अपर्ण कर दे तो अनाचार हेतु अपने बल का जीव रक्षा में प्रयोग भी करे। इस दौरान देवालय में सभी देवों की आरती, पूजा, अर्चना, आरती को वेदमंत्रोंच्चारण के साथ करवाया गया। मंदिर संचालक रामनिवास फौगाट व प्रबंधक रतन लाल बजाज तथा ओमप्रकाश फौगाट ने बताया कि आगामी 7 फरवरी तक होने वाले धार्मिक आयोजनों में श्री गणेश लक्ष्मी षोडश व भगवान शिव उपासना विशेष रहेगी। इस दिन सुबह यज्ञ के उपरांत मंदिर परिसर में भंडारें को भी करवाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर पुजारी ज्ञानचंद शर्मा, पंडित गजानंद, पंडित अरूण, पंडित नरेश, पंडित दिनेश, पंडित कुलदीप, पंडित सोमदत शर्मा, गजानंद अग्रवाल, चिराग, मोहित,

डां राजेश शर्मा, रोहित, गो¨वद फौगाट, हितेश गर्ग सहित मंदिर कमेटी सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी