रेहड़ी एवं फुटपाथ दुकानदारों को नहीं आएगी परेशानी

जागरण संवाददाता, भिवानी: विभिन्न समस्याओं को लेकर रेहड़ी एवं फुटपाथ दुकानदार भिवानी थ्री

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 30 Dec 2017 08:04 PM (IST)
रेहड़ी एवं फुटपाथ दुकानदारों को नहीं आएगी परेशानी
रेहड़ी एवं फुटपाथ दुकानदारों को नहीं आएगी परेशानी

जागरण संवाददाता, भिवानी: विभिन्न समस्याओं को लेकर रेहड़ी एवं फुटपाथ दुकानदार भिवानी थ्री व्हीलर रेहड़ी एवं फुटपाथ एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रधान रामनिवास शर्मा के नेतृत्व में थाना शहर प्रभारी से मुलाकात की। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन द्वारा नाजायज परेशान किए जाने के बारे में अवगत करवाया।

मुलाकात के दौरान प्रधान रामनिवास शर्मा, भोला, सुरेश, रामशरण, उमेद व सोनू आदि ने बताया कि पुलिस वाले उन्हें तरह-तरह से परेशान करते हैं।

थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया की कोई भी पुलिस कर्मचारी व अधिकारी नाजायज किसी भी रेहड़ी एवं फुटपाथ दुकानदार को परेशान नहीं करेगा यदि कोई परेशान करता है तो वे सीधे थाने में आकर उनसे मुलाकात करें। उन्होंने बताया कि रेहड़ी लगाने की समस्या है, उसके बारे में भी जिला

प्रशासन से बातचीत की जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने रेहड़ी एवं फुटपाथ दुकानदारों से यातायात बाधित होने पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के भी आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी