अनलॉक-4 में भी मंदी का दौर जारी, 50 फीसद तक गिरा कारोबार

कोविड-19 महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के बाद जनज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:26 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:26 AM (IST)
अनलॉक-4 में भी मंदी का दौर जारी, 50 फीसद तक गिरा कारोबार
अनलॉक-4 में भी मंदी का दौर जारी, 50 फीसद तक गिरा कारोबार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोविड-19 महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के बाद जनजीवन को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की शुरुआत की गई थी। वर्तमान में अनलॉक का चौथा चरण चल रहा है। जिसमें रविवार के अलावा सप्ताह में सभी दिन बाजारों में दुकानें खुल रही हैं। लेकिन अभी भी बाजारों में कारोबार पहले की तरह रफ्तार नहीं पकड़ सका है। हालात ऐसे हैं कि दादरी जिले में कारोबार 50 फीसद तक कम हो गया है। जिसका मुख्य कारण खरीदारी के लिए काफी कम लोगों का बाजारों में आना हैं। साथ ही नए निर्माण कार्यों का पूरी तरह से शुरू न होना हैं। गारमेंट्स, फुटवियर, कैटरिग, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन, रेस्टोरेंट, निर्माण सामग्री इत्यादि का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। दादरी नगर व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान व पार्षद रविद्र गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन से पहले दादरी में हर माह करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार होता था। लेकिन अब यह घटकर करीब 10 करोड़ तक ही सीमित रह गया हैं। सबसे अधिक असर गारमेंट्स पर : मनोज

दादरी में गारमेंट्स शॉप संचालक मनोज बिदल ने बताया कि कोविड-19 महामारी का सबसे अधिक असर गारमेंट्स व्यापार पर पड़ा हैं। उन्होंने बताया कि लोग घरों से बाहर कम निकलते हैं। साथ ही विवाह-शादी व अन्य कार्यक्रमों में भी सीमित लोग ही शामिल हो रहे हैं। जिसके कारण लोग नए कपड़े खरीदने में काफी कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हुआ आर्थिक नुकसान : रिकू

दादरी हलवाई एसोसिएशन के उपप्रधान रिकू जोगी के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण कैटरिग, टेंट, बैंड-बाजा का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जून तक शादी-विवाह का सीजन था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान कोई भी कार्यक्रम नहीं हुए। जिससे इस कारोबार से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। 40 फीसद तक घटा फुटवियर कारोबार : दिनेश

दादरी में फुटवियर के कारोबार से जुड़े दिनेश शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण फुटवियर का व्यापार 30 से 40 फीसद तक प्रभावित हुआ है। काफी कम संख्या में लोग चप्पल-जूतों की खरीदारी कर रहे हैं। निर्माण सामग्री से जुड़ा कारोबार भी प्रभावित

लॉकडाउन के दौरान काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने घर चले गए थे। अभी काफी कम संख्या में श्रमिक ही वापस आए हैं। इसके अलावा कारोबार में मंदी के चलते लोगों के पास आर्थिक संकट बना हुआ है। इन वजहों से काफी कम लोग ही नया निर्माण कार्य शुरू कर रहे हैं। केवल वे ही लोग खरीदारी कर रहे हैं, जिन्होंने लॉकडाउन से पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए थे। ऐसे में दादरी में निर्माण सामग्री से जुड़ा कारोबार भी काफी प्रभावित हो रहा है। जिनमें मुख्य रूप से सीमेंट, क्रशर, रेती, सरिया, गार्डर, चौखट-जंगले, हार्डवेयर इत्यादि शामिल हैं। कारोबार बुरी तरह प्रभावित : रविद्र

दादरी नगर व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान रविद्र सिंह गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए दुकानदार व ग्राहक दोनों को ही कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की जरुरत हैं। लोगों को फेस मास्क लगाना, शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी