लगातार दूसरे दिन दिनभर हुई बारिश से जलमग्न हुए दादरी के बाजार, दुकान व मकानों में घुसा पानी, कारोबार रहा ठप

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिले में मंगलवार को शुरू हुई बारिश का सिलसिला बुधवार देर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:37 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:37 AM (IST)
लगातार दूसरे दिन दिनभर हुई बारिश से जलमग्न हुए दादरी के बाजार, दुकान व मकानों में घुसा पानी, कारोबार रहा ठप
लगातार दूसरे दिन दिनभर हुई बारिश से जलमग्न हुए दादरी के बाजार, दुकान व मकानों में घुसा पानी, कारोबार रहा ठप

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में मंगलवार को शुरू हुई बारिश का सिलसिला बुधवार देर सायं तक जारी रहा। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक बारिश होने के कारण एक बार फिर दादरी के हालात गड़बड़ा गए हैं। विभिन्न बाजारों, मंडियों, कालोनियों, मोहल्लों, बस्तियों में जलजमाव के चलते हालात बेहद गंभीर बने रहे। बाजारों, कालोनियों की सैकड़ों दुकानों, मकानों में पानी घुस गया वहीं सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। दिनभर होती रही वर्षा के कारण बाजारों, मंडियों में कारोबार पूरी तरह ठप रहा। नगर के ऐसे भाग जहां पहले से ही जलजमाव के चलते लोग बेहद दिक्कतों से जूझ रहे थे वहां दो दिन के वर्षा ने स्थिति और भी विकट बना दी। इसके साथ ही शहर में जल निकासी के प्रबंधों को लेकर सवाल उठाए जाते रहे।

मौसम के जानकारों का कहना है कि इस माह 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के कारण कम या अधिक वर्षा होने का दौर जारी रह सकता है। पिछले दिनों की बारिश के बाद अब दो दिन की वर्षा से जो स्थिति बनी है उसमें यदि अगले एक सप्ताह तक वर्षा हो जाती है तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। इसी के साथ-साथ पिछले दिनों की वर्षा के कारण खरीफ की अधिकतर फसलें बर्बाद हो गई थी। अब रही सही कसर दो दिन ने पूरी कर दी है। जिले में दर्जनों गांव ऐसे है जहां खेतों में दो से चार फुट तक पानी भरने से जमीन में चवा आ चुका है। इसके चलते केवल खरीफ ही नहीं रबी की फसलों को लेकर भी किसानों की चिताएं बढ़ती जा रही हैं। इन स्थानों पर रहा जलभराव

मंगलवार के बाद बुधवार दिनभर रूक रूककर वर्षा होने के कारण दादरी की काठमंडी, रेलवे रोड, रोहतक चौक, पुरानी अनाजमंडी, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, मेन बाजार, शहीद मार्केट, दिल्ली रोड, गीता भवन के पीछे की कालोनियों, रोहतक रोड, घिकाड़ा रोड, रेस्ट हाऊस, पीएनबी बैंक के सामने , नगर परिषद के पीछे की कालोनियों, मथुरी घाटी, चरखी गेट, बंजारा बस्ती, लाला लाजपतराय चौक, तिकोना पार्क क्षेत्र, कालेज रोड, बस स्टैंड के पीछे की कालोनियों इत्यादि स्थानों पर जलजमाव के चलते स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ा। कई बाजारों में जहां सैकड़ों दुकानों में पानी घुस गया वहीं निचले कालोनियों के मकान जलमग्न दिखाई दिए। दो दिन में 70 एमएम बारिश से तापमान में आई गिरावट

मंगलवार सायं को जहां डेढ़ घंटे हुई वर्षा के चलते 30 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई थी वहीं बुधवार को दिनभर रूक-रूककर हुई वर्षा 40 एमएम रिकार्ड की गई। पिछले दो दिनों जिले में औसत 70 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है। लगातार दूसरे दिन भी तापमान में तबदीली दिखाई दी। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वहीं बुधवार को गिरकर 26 डिग्री तक पहुंच गया। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी पिछले 24 घंटों के दौरान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस, गर्मी से काफी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी