राधे कृष्ण जनकल्याण संगठन आटो किराया बढ़ने के विरोध में उतरा, कल सौंपेंगे ज्ञापन

आटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा 20 रुपये प्रति सवारी किराया किए जाने का राधे कृष्ण जनकल्याण संगठन ने कड़ा विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:00 AM (IST)
राधे कृष्ण जनकल्याण संगठन आटो किराया बढ़ने के विरोध में उतरा, कल सौंपेंगे ज्ञापन
राधे कृष्ण जनकल्याण संगठन आटो किराया बढ़ने के विरोध में उतरा, कल सौंपेंगे ज्ञापन

जासं, भिवानी: आटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा 20 रुपये प्रति सवारी किराया किए जाने का राधे कृष्ण जनकल्याण संगठन ने कड़ा विरोध किया है। संगठन ने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते मामले में हस्तक्षेप कर किराया बढ़ोतरी वापस करवाए जाने की मांग की है।

संगठन अन्य जन संगठनों को साथ लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त से मुलाकात भी करेगा। संगठन की बैठक में प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि कुछ तथाकथित लोगों ने बगैर प्रशासन व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की बिना अनुमति के आटो रिक्शा व ई-रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी कर उसे 20 रुपये प्रति सवारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि किराया बढ़ोतरी ने लोगों में असमंजस व अशांति फैला दी है। किराया बढ़ाने से कोरोना काल में गरीब व मजदूर लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। एक तरफ तो लोग रोजगार के लिए शहर में आ रहे हैं। वहीं आटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा 20 रुपये किराया किए जाने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका विरोध करते हुए राधे कृष्ण जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार, सचिव नरेश,राकेश, संतलाल, उमेश, राजेन्द्र, हुकमचंद, सूरत सिंह, धनपत, रामनिवास,प्रदीप, सचिन व धर्मबीर आदि ने कहा कि एक चौक से दूसरे चौक का किराया पांच रुपये हो तथा दो चौक क्रास होने पर उनका किराया दस रुपये होना चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ट्रैफिक एसएचओ इन आटो व ई-रिक्शा चालकों के कागज चैक करे और जांच की कितनी सवारी बैठी हैं। ये भी जांचे की कहीं कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी