जिले के दस खरीद केंद्रों पर एक से शुरू होगी बाजरा की खरीद, 2250 रुपये प्रति क्विंटल भाव किए तय

जागरण संवाददाता चरखी दादरी बाजरे की सरकारी खरीद करने के लिए दादरी जिले में खाद्य एवं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:04 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:04 AM (IST)
जिले के दस खरीद केंद्रों पर एक से शुरू होगी बाजरा की खरीद, 2250 रुपये प्रति क्विंटल भाव किए तय
जिले के दस खरीद केंद्रों पर एक से शुरू होगी बाजरा की खरीद, 2250 रुपये प्रति क्विंटल भाव किए तय

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : बाजरे की सरकारी खरीद करने के लिए दादरी जिले में खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से दस मंडियां निर्धारित की गई हैं। इस बार बाजरे को भाव भावांतर योजना में शामिल करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक बीएस दून ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्टूबर शुक्रवार से बाजरा की खरीद आरंभ की जाएगी। इसके लिए दादरी जिले में चरखी दादरी, बाढड़ा, झोझू कलां, कादमा, बेरला, जावा, रानीला, इमलोटा, दगड़ौली और अटेला खुर्द में बाजरा की सरकारी खरीद की जाएगी। इनमें दादरी, बाढड़ा, झोझू, कादमा, जावा, रानीला व दगड़ौली में हैफेड और बेरला, इमलोटा व अटेला खुर्द में हरियाणा वेयरहाउस की ओर से फसल की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाजरा की खरीद के लिए प्रशासन के सहयोग से प्रबंध किए जा रहे हैं। शीघ्र ही फसल खरीद का शेड्यूल का जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हुआ है, उनसे ही बाजरा खरीदा जाएगा। इस संदर्भ में किसानों के मोबाइल फोन पर भी सूचना भिजवाई जाएगी। खरीद की तैयारियां शुरू

दादरी जिले की बाढड़ा, दादरी अनाज मंडियों सहित खरीद केंद्रों पर बाजरे की सरकारी खरीद को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। विशेषकर किसानों की सुविधाओं के लिए विश्राम, पानी, सफाई के साथ साथ उन्हें खरीद संबंधी सभी जानकारियां देने की व्यवस्था की गई है। मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने इसे लेकर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई है।

chat bot
आपका साथी