जिले में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, 42943 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को दादर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 04:18 PM (IST)
जिले में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, 42943 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
जिले में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, 42943 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को दादरी जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। डिप्टी सिविल सर्जन डा. नरेश व सीनियर मेडिकल आफिसर डा. अनिता गुलिया ने दादरी के नागरिक अस्पताल से अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान डिप्टी सिविल सर्जन टीकाकरण डा. आशीष मान, डा. नरेंद्र, डा. सुनैना, डा. धीरज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में दो फरवरी तक जारी रहने वाले इस अभियान के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पांच वर्ष से कम उम्र के 42 हजार 943 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के पहले दिन शहरी व ग्रामीण इलाकों में 34 हजार 790 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर 81.01 फीसद लक्ष्य हासिल किया गया। रविवार को सभी सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, अस्पताल, वार्डों, धर्मशालाओं व चौपालों में 322 बूथ बनाकर बच्चों को दवा पिलाई गई। जिसके लिए 60 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। इनके अलावा विभाग द्वारा ट्रांजिट व मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है।

पहले दिन बूथ पर जाकर जो बच्चे दवा पीने से छूट गए, उन्हें एक व दो फरवरी को घर-घर चलाए जाने वाले अभियान के दौरान कवर किया जाएगा। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा ईंट भट्ठों, झुग्गी-झोपड़ियों व क्रशर जोन में भी दवा पिलाने के लिए टीमों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभिभावक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने से गुरेज ना करें। इस दवा का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता। कोविड-19 गाइडलाइन की हुई पालना

जिले में रविवार से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोविड-19 महामारी के तहत जारी गाइडलाइन की पालना की गई। विभिन्न बूथों पर तैनात टीमों में शामिल स्वास्थ्यकर्मी फेस मास्क लगाए हुए थे। इसके साथ ही उनके द्वारा हाथों में ग्लवज भी पहने हुए थे। बूथों पर शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा था। वहीं एक व दो फरवरी को भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए घर-घर तो जाएंगे, लेकिन घरों के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। पहले स्थगित किया था अभियान

उल्लेखनीय है कि जिले में पहले 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना था। लेकिन 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के चलते पल्स पोलियो अभियान को स्थगित कर दिया गया था। अब विभाग द्वारा 31 जनवरी से दो फरवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। आज से डोर-टू-डोर जाएंगी टीमें

दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन डा. आशीष मान ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन कस्बा झोझू कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 85.2 फीसद, कस्बा बौंद कलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80.4 फीसद तथा गांव गोपी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 81.5 फीसद लक्ष्य हासिल किया गया है। डा. आशीष मान ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान के दौरान जिले में पांच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए दो दिन टीमें डोर-टू-डोर जाएंगी।

chat bot
आपका साथी