प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल परिवारों के प्रत्येक सदस्य को मिलेगा पांच किलो निशुल्क राशन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया है कि सर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:05 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:05 AM (IST)
प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल परिवारों के प्रत्येक सदस्य को मिलेगा पांच किलो निशुल्क राशन
प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल परिवारों के प्रत्येक सदस्य को मिलेगा पांच किलो निशुल्क राशन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल, एएवाई व ओपीएच राशनकार्ड धारकों को वितरित की जा रही आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत जून माह में पांच किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य निशुल्क दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध मे आवश्यक कदम उठाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली के तहत बीपीएल, एएवाई व ओपीएच राशनकार्ड लाभार्थियों को जून माह में पांच किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य निशुल्क दिया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत जून माह में एएवाई व बीपीएल राशनकार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी प्रति राशनकार्ड 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा एएवाई कार्डधारकों को 25 किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से व 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा। वहीं बीपीएल एवं ओपीएच राशनकार्ड धारकों को तीन किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से व दो किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा। इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

उपायुक्त ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण, प्राप्ति व दरों के संबंध मे कोई शिकायत हो तो वह चरखी दादरी व बौंद कलां क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी के दूरभाष नंबर 9996044300 तथा बाढड़ा क्षेत्र के लिए निरीक्षक, खाद्य एवं पूर्ति के दूरभाष नंबर 7027667777 पर संपर्क कर सकते है। सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी चरखी दादरी, निरीक्षक इंचार्ज पीआर केंद्र बाढड़ा व निरीक्षक इंचार्ज पीआर केंद्र बौंद कलां को निर्देश दिए गए हैं कि पात्र लाभार्थियों के राशन वितरण पर कड़ी नजर रखें। यदि किसी डिपोधारक द्वारा राशन वितरण में लापरवाही की जा रही है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी