बर्खास्त पीटीआइ को जगी बहाली की उम्मीद, हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार ने दिखाया सकारात्मक रवैया

पिछले करीब एक वर्ष से अपनी बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत बर्खास्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:41 PM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ को जगी बहाली की उम्मीद, हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार ने दिखाया सकारात्मक रवैया
बर्खास्त पीटीआइ को जगी बहाली की उम्मीद, हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार ने दिखाया सकारात्मक रवैया

जागरण संवाददाता, भिवानी : पिछले करीब एक वर्ष से अपनी बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत बर्खास्त पीटीआइ में बहाली की उम्मीद जगी है। बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार का बर्खास्त पीटीआइ के प्रति सकारात्मक रवैया देखने को मिला। हालांकि हाई कोर्ट ने अपना फैसला अगली तारीख पर सुनाएगा। बता दें कि अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआइ पिछले 415 दिनों से लगातार संघर्षरत्त है और इस दौरान उन्होंने विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार से अपनी बहाली की गुहार लगाई। बुधवार को भी लघु सचिवालय के समक्ष बर्खास्त पीटीआइ का धरना जारी रहा।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व जिला प्रधान मा. अजीत राठी, जिला प्रधान मा. महेंद्र सिंह श्योराण, मा. बिजेंद्र बड़ाला, दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि पिछले सवा वर्षो से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआइ का संघर्ष रंग लाया है। बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार के उनके सकारात्मक रवैया को देखकर लगता है कि सरकार बर्खास्त पीटीआइ को बहाल करना चाहती है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया को अपना वायदा निभाएंगे।

बुधवार को क्रमिक अनशन पर नीतू रानी, मुन्नी देवी, कर्मजीत, मुकेश कुमार रहे। वही धरने का संचालन सुरेंद्र सिंह खरक ने किया। इस अवसर पर मा. नरेंद्र शर्मा, पूर्व राज्य प्रधान मा. वजीर सिंह, जिला महासचिव विनोद पिकू, सचिव राजेश सभ्रवाल, जरनैल सिंह, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, बलजीत तालु, विरेंद्र मान, कृष्ण कुमार, सतीश यादव, राजेश कुमार, सुनील जांगड़ा, राजपाल यादव, अनिल तंवर, उदयभान, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह घुसकानी, जयप्रकाश, राजवंती सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी