ढाणियों में बिजली न पहुंचने के विरोध में पावर हाउस पर किसानों का प्रदर्शन

पिजोखरा गारनपुरा खुर्द व कलां के किसानों ने ढाणियों में बिजली न पहुंचने के चलते पिजोखरा स्थित 33 केवी बिजली बोर्ड पर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:02 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:02 AM (IST)
ढाणियों में बिजली न पहुंचने के विरोध में पावर हाउस पर किसानों का प्रदर्शन
ढाणियों में बिजली न पहुंचने के विरोध में पावर हाउस पर किसानों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, तोशाम : पिजोखरा, गारनपुरा खुर्द व कलां के किसानों ने ढाणियों में बिजली न पहुंचने के चलते पिजोखरा स्थित 33 केवी बिजली बोर्ड पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि ढाणियों में बिजली पहुंचाने के लिए पैड ट्रांसफार्मर लगाए गए थे जिस ट्रांसफार्मर को जले हुए काफी महीने हो गए हैं। परंतु प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा और कई बार अधिकारियों से अवगत करवाया गया था।

उन्होंने समस्या के समाधान के लिए एसडीओ को पंजोखरा स्थित 33 केवी ट्रांसफार्मर स्टेशन पर बुलाया था परंतु उन्होंने आने से मना कर दिया। अंत में थक हार कर उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए। इस अवसर पर पिजोखरा के सरपंच धर्मवीर सिंह, गारनपुरा खुर्द के सरपंच राजकुमार, गारनपुरा कला के सरपंच रामधन, राजकुमार, मेवा सिंह, उमेद सिंह, नवीन, जोगेंद्र, भीम, सोमबीर, अशोक, बलजीत, दीवान, घासीराम आदि मौजूद थे। इस बारे में एसडीओ निरंजन कुमार ने बताया कि पैड ट्रांसफर खराब हो गया है जिसे जल्द ही बदलवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी