कितलाना टोल पर धरना जारी : किसानों का एलान-24 को हिसार कमिश्नर कार्यालय का करेंगे घेराव, 26 को मनाएंगे काला दिवस

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में इलाके की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:25 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:25 AM (IST)
कितलाना टोल पर धरना जारी : किसानों का एलान-24 को हिसार कमिश्नर कार्यालय का करेंगे घेराव, 26 को मनाएंगे काला दिवस
कितलाना टोल पर धरना जारी : किसानों का एलान-24 को हिसार कमिश्नर कार्यालय का करेंगे घेराव, 26 को मनाएंगे काला दिवस

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में इलाके की खाप, किसान, मजदूर, सामाजिक, व्यापारी और कर्मचारी संगठन मिलकर 24 मई को हिसार कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे। यह बात वीरवार को वक्ताओं ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने किसानों के साथ धोखा किया है। मुख्यमंत्री के दौरे वाले दिन पुलिस ने ना केवल पथराव व लाठीचार्ज किया बल्कि किसानों की गाड़ियां तोड़ दी और कई किसानों को हिरासत में ले लिया था। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी ज्यादती करने में पुलिस ने कसर नहीं छोड़ी। दवाब बनने पर पुलिस ने किसानों को छोड़ दिया लेकिन बाद में उल्टा किसानों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। ये नाइंसाफी सहन नहीं होगी। किसान नेताओं ने कहा कि 26 मई को किसान आंदोलन को छह महीने पूरे हो जाएंगे। इस बीच 450 से किसान शहादत दे चुके हैं। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चे ने 26 मई को काला दिवस मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी घरों और धरना स्थलों पर काले झंडे फहराए जाएंगे ताकि सरकार को चेताया जा सके। 147वें दिन भी जारी रहा धरना

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर धरने के 147वें दिन खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, फौगाट खाप उन्नीस के प्रधान बलवंत नंबरदार, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, रणधीर कुंगड़, चौगामा खाप से मीरसिंह, सुभाष यादव, सुखदेव पालवास, संतोष देशवाल, राजबाला कितलाना, प्रेम शर्मा, बलबीर बजाड़ ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने सिधनवा धाम के महंत प्रेमनाथ के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ताराचंद चरखी, सूरजभान झोझू, सुरेंद्र कुब्जानगर, रणधीर घिकाड़ा, रामफल डोहकी, जागेराम डीपीई, सत्यवान कालूवाला, रामफल देशवाल, प्रकाश प्रजापति, धर्मेंद्र छपार, नत्थूराम फौगाट, बलजीत मानकावास, अनवर डोहकी, सतबीर सिंह, समुंद्र धायल, हंसराज प्रजापति, रणधीर साहूवास, जगदीश हुई भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी