किसान बोले-नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहा आंदोलन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 08:31 PM (IST)
किसान बोले-नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहा आंदोलन
किसान बोले-नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहा आंदोलन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि अन्याय सहन करना और गलत के साथ समझौता करना बड़ा अपराध है। उनकी इसी सोच से प्रेरणा लेकर किसान आंदोलन आगे बढ़ रहा है। यह बात किसान नेता राजू मान ने बुधवार को कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बनाकर किसान और मजदूरों पर बड़ी मार मारी है लेकिन सभी मिलकर इस जुल्म के खिलाफ एकजुटता से जनांदोलन कर रहे हैं। युवा कल्याण संगठन के संयोजक कमल प्रधान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उनकी इसी बात से प्रेरित होकर संयुक्त किसान मोर्चा ने देश के किसान मजदूरों से आह्वान किया है कि वे उनका साथ दें और वो ये कृषि कानून रद करवा कर एमएसपी की गारंटी दिलवा कर रहेंगे। 237वें दिन भी जारी रहा धरना

संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर कितलाना टोल पर चल रहे धरने के 237वें दिन सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, फौगाट खाप उन्नीस के धर्मबीर समसपुर, किसान सभा के प्रताप सिंह सिंहमार, गंगाराम श्योराण, सुभाष यादव, कलावती, संतरा डोहकी, प्रेम, फूलपति कितलाना, ओमप्रकाश दलाल ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ इस संघर्ष में सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है लेकिन हम लक्ष्य को लेकर अडिग हैं और जीत हासिल करके रहेंगे। धरने का मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मा. ताराचंद चरखी, सूरजभान सांगवान, सुरेंद्र कुब्जानगर, कमल प्रधान, रणधीर घिकाड़ा, कप्तान चंदन सिंह, राजपाल फौगाट, सुखदेव पालवास, सूबेदार सतबीर, सत्यवान कालुवाला, सब्बीर हुसैन, प्रो. जगमिद्र सांगवान, जगदीश हुई, राजबाला कितलाना, पूर्व सरपंच समुंद्र सिंह, कप्तान कंवरसेन इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी