एमसीएच यूनिट में आंखों का आप्रेशन थियेटर, ट्रेनिग सेंटर बनाने का भेजा था प्रपोजल, नहीं मिली मंजूरी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के सरदार झाडू सिंह चौक स्थित एमसीएच यूनिट मातृ-शिश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:30 AM (IST)
एमसीएच यूनिट में आंखों का आप्रेशन थियेटर, ट्रेनिग सेंटर बनाने का भेजा था प्रपोजल, नहीं मिली मंजूरी
एमसीएच यूनिट में आंखों का आप्रेशन थियेटर, ट्रेनिग सेंटर बनाने का भेजा था प्रपोजल, नहीं मिली मंजूरी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के सरदार झाडू सिंह चौक स्थित एमसीएच यूनिट, मातृ-शिशु अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित नेत्र जांच व आपरेशन के लिए नए ब्लाक के प्रपोजल को अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। हालांकि पहले यह ब्लाक दादरी के नागरिक अस्पताल परिसर में ही बनाया जाना था। लेकिन इस जमीन पर कोर्ट केस के चलते एमसीएच यूनिट में नया ब्लाक बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। विभाग द्वारा करीब दो माह पहले एमसीएच यूनिट में नया ब्लाक बनाने के लिए प्रपोजल उच्च अधिकारियों को भेजा था। इस ब्लाक में नेत्र जांच के लिए ओपीडी कक्ष के अलावा आधुनिक आपरेशन थियेटर व 10 बेड के वार्ड का भी निर्माण होना है। जिससे नेत्र रोगों से ग्रस्त मरीजों को यहीं पर बेहतर उपचार मिल सके। लेकिन अभी तक प्रपोजल को स्वीकृति न मिलने से यह मामला ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है। जिसके कारण मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए निजी अस्पतालों या फिर दूसरे जिलों में स्थित अस्पतालों में जाना पड़ता है। ट्रेनिग सेंटर के प्रपोजल की स्वीकृति का भी इंतजार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों को समय-समय पर ट्रेनिग देने के लिए भी नागरिक अस्पताल परिसर में अलग से भवन निर्माण की योजना तैयार की गई थी। लेकिन बाद में विभाग द्वारा नेत्र जांच के लिए ब्लाक के साथ-साथ ट्रेनिग सेंटर को भी एमसीएच यूनिट में ही बनाने का प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया था। विभाग को अभी तक इस प्रपोजल की स्वीकृति मिलने का भी इंतजार है। विभाग द्वारा भेजे गए प्रपोजल के अनुसार ट्रेनिग सेंटर में 60 कर्मचारियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा डिप्टी सिविल सर्जन, ट्रेनिग का कार्यालय भी सेंटर में बनाया जाएगा। 2.30 करोड़ रुपये का बजट हो चुका स्वीकृत

बता दें कि दादरी जिला मुख्यालय पर बनने वाले आंखों से संबंधित रोगों के उपचार के लिए नए ब्लाक व आधुनिक सुविधाओं से लैस आपरेशन थियेटर के लिए सरकार की ओर से करीब एक करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिग के लिए सेंटर के निर्माण के लिए भी करीब 1.30 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। पहले ये दोनों ब्लाक नागरिक अस्पताल परिसर में बनाए जाने थे। लेकिन अब इन भवनों का निर्माण एमसीएच यूनिट में होना है। ब्लाक में ये होंगी सुविधाएं

नेत्र जांच व आपरेशन के लिए बनने वाले ब्लाक में आधुनिक सुविधाओं से लैस आपरेशन थियेटर के साथ-साथ ओपीडी कक्ष भी बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा ब्लाक में नेत्र दान कक्ष, डार्क रूम, मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय कक्ष, 10 बेड का वार्ड भी बनाया जाएगा। प्रपोजल को नहीं मिली है स्वीकृति : डा. संजय

दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजय गुप्ता ने बताया कि नागरिक अस्पताल परिसर की जमीन पर कोर्ट केस होने के चलते नेत्र जांच के लिए ब्लाक व ट्रेनिग सेंटर को एमसीएच यूनिट में बनाने का प्रपोजल उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रपोजल को स्वीकृति नहीं मिली है। दोनों भवनों के लिए करीब 2.30 करोड़ के बजट को स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। डा. गुप्ता ने कहा कि स्वीकृति मिलते ही भवनों के निर्माण की आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी