गांवों में फोगिग की तैयारी, डेंगू की रोकथाम के लिए उठाए कदम

डेंगू के मामले बढ़ने के साथ ही गांवों स्तर पर भी मच्छर को पनपने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:44 PM (IST)
गांवों में फोगिग की तैयारी, डेंगू की रोकथाम के लिए उठाए कदम
गांवों में फोगिग की तैयारी, डेंगू की रोकथाम के लिए उठाए कदम

जागरण संवाददाता, भिवानी : डेंगू के मामले बढ़ने के साथ ही गांवों स्तर पर भी मच्छर को पनपने से रोकने के लिए फोगिग की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डीडीपीओ को पत्र लिखा गया है। वह जिले के सभी गांव में प्रमुखता पर फोगिग करवाने की व्यवस्था करेंगे। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उनको दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही सरकारी कार्यालय व घर-घर की जांच होगी ताकि लारवा न पनप सकें।

जिले में अभी आठ डेंगू के केस मिले हैं। सभी ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही सभी आठ जगहों पर फोगिग भी करवाई जा चुकी हैं। साथ ही 94 लोगों को नोटिस भी दिया जा चुका है। लेकिन अब जिले के गांवों को भी सुरक्षित रखने के लिए फोगिग करने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर विभाग को पत्र लिख दिया गया है। अब उनकी तरफ से स्वास्थ्य विभाग से दवाई लेकर फोगिग करवाई जाएगी। पिछले वर्ष बवानीखेड़ा क्षेत्र में थे ज्यादा केस

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले वर्ष बवानीखेड़ा क्षेत्र में डेंगू के केस ज्यादा थे। उनको ठीक कर दिया गया था। पिछले वर्ष 742 लोगों को नोटिस दिए थे। अभी इस साल आठ केस मिले हैं और 94 को नोटिस दिया जा चुका है। सरकारी विभाग को भी करनी होगी सफाई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकारी कार्यालय में हर शुक्रवार को ड्राई-डे और घरों में रविवार को ड्राई-डे मनाने का आह्वान किया गया है। इसके तहत सरकारी कार्यालय व घर पर कूलर, टंकी, पानी जमा होने वाली जगह को साफ करने की बात कही गई है। कारण है पानी जमा रहने से डेंगू का लारवा पनपता हैं। इसी कड़ी में सरकारी कार्यालय में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। विभाग की तरफ से नोडल अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अभियान तेज करने के लिए कहा जाएगा।

chat bot
आपका साथी