बाबा भैरू युवा क्लब के प्रधान बने प्रदीप

संवाद सहयोगी तोशाम गांव बुसान में सोमवार को गांव के खेल स्टेडियम में युवा क्लब की बैठक में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:28 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:28 AM (IST)
बाबा भैरू युवा क्लब के प्रधान बने प्रदीप
बाबा भैरू युवा क्लब के प्रधान बने प्रदीप

संवाद सहयोगी, तोशाम: गांव बुसान में सोमवार को गांव के खेल स्टेडियम में युवा क्लब की बैठक में प्रदीप कुमार को सर्वसम्मति से बाबा भैरू युवा क्लब बुसान का प्रधान चुन लिया गया। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। युवा क्लब बुसान की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए क्लब के प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि इसमें 11 पदाधिकारी और 80 सदस्य बनाए गए हैं। क्लब में उपप्रधान अंकित, महासचिव सचिन, कोषाध्यक्ष मंजीत, सांस्कृतिक सचिव राकेश शर्मा,अमित संयुक्त सचिव, अनिल प्रेस सचिव, सोनू खेल सचिव आदि पदाधिकारी चुने हैं। प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि क्लब में समाजसेवा में विशेष रूप से सहयोग करने वाले युवाओं का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में खेल,जल संरक्षण, पौधारोपण, गांव के विकास कार्यों में और स्वास्थ शिविरों में भी युवा क्लब सदस्यों का अहम योगदान होता है। युवा क्लब सदस्यों ने अब तक अनेक सामाजिक, धार्मिक कार्य किए हैं जैसे निशुल्क बाबा भैरू नाथ लाइब्रेरी समिति की स्थापना,जल संरक्षण, पौधारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराब बिक्री पर प्रतिबंध, सफाई अभियान, आदि अनेक कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर मंदीप, दीपक चौहान, संदीप गौड़, नसीब, नवीन, बिट्टू, सचिन, अमित, विशाल और नरेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी