एसईडी विद्यालय में किया गया सकारात्मक अभिप्रेरणा

जागरण संवाददाता भिवानी ढाणी शंकर स्थित एसईडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:40 AM (IST)
एसईडी विद्यालय में किया गया सकारात्मक अभिप्रेरणा
एसईडी विद्यालय में किया गया सकारात्मक अभिप्रेरणा

जागरण संवाददाता, भिवानी : ढाणी शंकर स्थित एसईडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सकारात्मक अभिप्रेरणा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय चेयरमैन डा. जसवंत सहारण, निदेशक बिरेंद्र सिंह, प्राचार्य मनमोहन सिंह व अध्यापकगण उपस्थित रहे। यह कक्षा मुख्य रूप से कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। वैश्य कालेज भिवानी के कंप्यूटर व प्रबंधन विभाग की निदेशक डा. प्रोमिला दहिया सुहाग द्वारा सेमिनार संचालित किया गया। कक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के साथ-साथ अभ्यास व समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई को सुचारू रूप से चलायमान बनाए रखना भी था। डा. प्रोमिला सुहाग ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें सदैव अभ्यासरत रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से यह भी बताया कि माता-पिता व शिक्षकों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करके जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सहजता से सामना करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमें सदैव सकारात्मक रहना चाहिए नकारात्मकता को सदैव के लिए बाहर निकाल देना चाहिए। इस कक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करके व उनके व्यक्तित्व को भी निखारना था। कक्षा के उपरांत विद्यालय प्राचार्य मनमोहन सिंह ने डा. प्रोमिला दहिया सुहाग का आभार व्यक्त किया व बताया कि इस प्रकार की कक्षाओं से विद्यार्थियों के सकारात्मक पहलू उभर कर सामने आते हैं। अंत में विद्यालय चैयरमैन डॉ. जसवंत सहारण ने डा. प्रोमिला सुहाग को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी