बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग की हालत खस्ता, मरम्मत करवाने की मांग

संवाद सहयोगी बवानीखेड़ा कस्बे के ढाणी निवासी ग्रामीणों ने बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग की हालत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:27 AM (IST)
बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग की हालत खस्ता, मरम्मत करवाने की मांग
बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग की हालत खस्ता, मरम्मत करवाने की मांग

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : कस्बे के ढाणी निवासी ग्रामीणों ने बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग की हालत खस्ता होने के चलते इस मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। जाम की सूचना पा कर थाना बवानीखेड़ा से पुलिस अधिकारी लालजीत मौके पर पहुंचे और उनकी समस्या को शीघ्र ही प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण अपने घरों को लौटने को राजी हुए। करीब आधा घंटे तक ग्रामीणों ने जाम लगाया। इससे बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग अवरूध रहा और दोनों और वाहनों की कतारें लग गई। जाम के दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं मंगलवार को ही सड़क के खस्ता हाल के चलते एक ट्राली भी सड़क पर पलट गई। इससे भी यह मार्ग काफी देर तक अवरूध रहा। ग्रामीण सोनू, पिकी, ज्योति, श्वेता, सुरेश, मुकेश, ताराचंद, सोमबीर, कृष्ण आदि ने बताया कि तोशाम रेलवे फाटक से माता रानी के मंदिर तक करीब 800 मीटर दूरी का यह मार्ग पिछले काफी लंबे समय से खस्ता हाल में है। सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। इससे आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं। साथ-साथ पूरा दिन ही धूल मिट्टी उड़ती रहती है। इससे वातावरण भी प्रदूषित हो चला है। सड़क के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों का जीना दुभर हो चला है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत की जाए ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े।

chat bot
आपका साथी