बाजारों में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल

कानूनी रूप से पॉलीथिन की थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:32 AM (IST)
बाजारों में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल
बाजारों में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कानूनी रूप से पॉलीथिन की थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी दादरी शहर में इसका प्रयोग धडल्ले से हो रहा है। इस मामले में जुर्माने सहित अन्य दंडात्मक कार्रवाई करने के प्रावधान के बावजूद सभी बाजारों, मंडियों, दुकानों में खुलेआम इसका उपयोग जारी है। पॉलीथिन के प्रयोग के गंभीर नतीजों के सामने आने, कड़ा कानून बनने के बाद भी इसके प्रति कहीं जन चेतना दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि नगर परिषद द्वारा समय समय पर पॉलीथिन बेचने व प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए जाते है। अभियान के एक दो दिन तो पॉलीथिन प्रयोग पर थोड़ी रोक लगती है लेकिन कुछ दिनों में हालात जस के तस बन जाते है। ऐसे में सार्वजनिक जीवन में पॉलीथिन का प्रयोग अनेक प्रकार की गंभीर समस्याओं को जन्म देने का कारण बन गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लास्टिक से बनी थैलियों को हानिकारक घोषित किया गया है। इनके प्रयोग पर पाबंदी के आदेश दिए गए थे। सरकारी आदेशों के बाद भी प्रशासन पॉलीथिन पर रोक लगाने में नाकाम है। सीवरेज समस्या का कारण बनी पॉलीथिन

नगर में पॉलीथिन थैलियों का खूब प्रयोग होने तथा लोगों द्वारा इनको जगह-जगह डाल देने से उड़कर नालियों, सीवरेज की लाइनों को चोक कर देती हैं। ये वर्षो तक भी नहीं गलती। नगर के विभिन्न भागों में ठप सीवरेज सिस्टम का मुख्य कारण पॉलीथिन की थैलियां ही हैं। इसके अलावा इनका स्वास्थ्य व जीवन पर भी काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कार्यवाही जारी : सचिव

दादरी नगर परिषद सचिव प्रशांत परासर ने बताया कि पॉलीथिन बेचने व प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यदि कोई भी दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग करते पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा। नियमों की अवहेलना करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी