सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएगी पुलिस, करेगी जागरूक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : इस माह 11 से 17 जनवरी तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 03:01 AM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएगी पुलिस, करेगी जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएगी पुलिस, करेगी जागरूक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

इस माह 11 से 17 जनवरी तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर दादरी ट्रैफिक पुलिस ने शहर के जिले के विभिन्न मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों के सुरक्षा संबंधी बैनर, होर्डिंग लगाए। इनके माध्यम से वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर व निर्धारित गति के अनुसार ही वाहन चलाने की अपील की जा रही है। दादरी जिला ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि धुंध के मौसम में सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाए। दोपहिया वाहन पर दो से अधिक लोग न बैठे। इससे ज्यादा लोगों के पर हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसी प्रकार कार-जीप आदि बड़े वाहन चालक तेज गति से वाहन न चलाए। हमेशा सीट बैल्ट बांधकर रखे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में ही बचाव है। धीमी गति से वाहन चलाने पर यदि दुर्घटना हो भी जाती है तो जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं होता। सड़कों पर लगाए गए बैनरों पर स्लोगनों के माध्यम से वाहन चालकों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि खून सड़कों बहाने के लिए नहीं किसी की जान बचाने के लिए होता है।

chat bot
आपका साथी