दिन भर सड़क पर दौड़ती रही पुलिस की गाड़ियां

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा दो दिन का बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 06:50 AM (IST)
दिन भर सड़क पर दौड़ती रही पुलिस की गाड़ियां
दिन भर सड़क पर दौड़ती रही पुलिस की गाड़ियां

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा दो दिन का बाजार, मंडियां, सरकारी दफ्तर बंद करने के आदेश के बाद बाढड़ा कस्बे में शनिवार सुबह मात्र पांच फीसद प्रतिष्ठान खुले जिनको बाद में पुलिस ने बंद करवाया। कस्बे में सारा दिन सूनापन छाया रहा। सड़क पर केवल पुलिस के सायरन वाली गाड़ियां ही दौड़ती नजर आई।

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने देर सायं शनिवार व रविवार दो दिन आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर समस्त बाजार बंद रखने के आदेश दिए थे। जिसके बाद व्यापार मंडल ने आनन फानन में मुनादी तो करवाई लेकिन तब तक अधिकतर व्यापारी अपने घर जा चुके थे। शनिवार सुबह व्यापारी जब प्रतिष्ठान खोलने लगे तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकिशन फौजी, पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह हंसावास इत्यादि ने उनको सरकारी आदेश से अवगत करवाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकिशन फौजी ने कहा कि कस्बे के व्यापारी जिला प्रशासन के साथ हैं। पहले भी कोरोना महामारी के दौर में व्यापार मंडल, ग्राम पंचायत व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बाहरी राज्यों के श्रमिकों के रखरखाव, भोजन, दवा व उनके घर वापसी में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग दिया है।

chat bot
आपका साथी