नाइट डोमिनेशन : पुलिस ने रात भर में एक हजार 631 वाहनों को खंगाला

जागरण संवाददाता भिवानी जिला भिवानी पुलिस की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अजीत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:16 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:16 AM (IST)
नाइट डोमिनेशन : पुलिस ने रात भर में एक हजार 631 वाहनों को खंगाला
नाइट डोमिनेशन : पुलिस ने रात भर में एक हजार 631 वाहनों को खंगाला

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला भिवानी पुलिस की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अजीत सिंह शेखावत के आदेश पर शुक्रवार रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। जिला की 80 फीसद फोर्स ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिग की। पुलिस की 87 चेकिग पार्टियों ने जिले में विभिन्न स्थानों पर वाहनों, गेस्ट हाउस, होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड को खांगाला। पुलिस ने रात को अवैध शराब तस्करों के अड्डों पर भी छापेमारी की। जिला पुलिस के थाना पर्यवेक्षण अधिकारी, एसएचओ व चौकी इंचार्ज ने अपने-अपने क्षेत्रों में नाकाबंदी की। इसके साथ ही पैदल गश्त भी की गई। जिला पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व 91 सार्वजनिक स्थानों को गहनता से चेक किया गया। एक हजार 631 वाहन चेक कर 22 वाहनों के काटे चालान

नाइट डोमिनेशन के दौरान नाकाबंदी व वाहन चेकिग के दौरान जिला पुलिस द्वारा कुल एक हजार 631 वाहनों चेक किए गए। चेकिग के दौरान 22 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान पुलिस भिवानी द्वारा 11 व्यक्तियों पर अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उनसे 136 बोतल अवैध शराब देशी व दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं। मास्क न लगाने वाले छह व्यक्तियों के चालान कर तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। जुआ व सट्टाबाजी करते चार को किया काबू

पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनसे 20 हजार 230 रुपये बरामद किए गए। पुलिस द्वारा पांच अजनबी काटे गए। इस प्रकार अवैध कार्य करते हुए जिला पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। नाइट डोमिनेशन के दौरान थाना जुई कला क्षेत्र से रात के समय एक डंपर आरोपितों के द्वारा छीन लिया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत प्रभावी कार्रवाई करते हुए रात को ही डंपर को भी बरामद कर लिया गया है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।

अजीत सिंह शेखावत, एसपी भिवानी

chat bot
आपका साथी