पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, रातभर 863 वाहनों की जांच की, 24 स्थानों पर लगाए नाके

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार दादरी जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार रात से रविवार अलसुबह तक जिले में स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:10 AM (IST)
पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, रातभर 863 वाहनों की जांच की, 24 स्थानों पर लगाए नाके
पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, रातभर 863 वाहनों की जांच की, 24 स्थानों पर लगाए नाके

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार दादरी जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार रात से रविवार अलसुबह तक जिले में स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर 863 वाहनों की चेकिग की गई। इसके साथ ही पुलिस को कई अन्य सफलताएं भी मिली हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को जिले में पुलिस द्वारा स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान दादरी जिला पुलिस की करीब 80 फीसद फोर्स नाकेबंदी में तैनात रही। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने भी विभिन्न स्थानों का दौरा कर नाइट डोमिनेशन अभियान का जायजा लिया। इस दौरान प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक अफसर थाना व चौकी इंचार्ज, थानों व चौकियों में तैनात फोर्स रात्रि गश्त, पैदल गश्त व नाकेबंदी में रही। नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों की गहनता से जांच की गई। जिले में तैनात सभी राइडर, पीसीआर ने भी प्रभावी रूप से गश्त की। महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी में उपस्थिति दर्ज करवाई। पुलिस को मिली कई सफलताएं

शनिवार रात से रविवार अलसुबह तक चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान में दादरी जिला पुलिस को कई सफलताएं भी मिली हैं। इस दौरान जिले में 24 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई तथा 227 सार्वजनिक स्थानों की चेकिग की गई। मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना करने पर 64 वाहनों के चालान तथा एक वाहन को इंपाउंड किया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान 20 लोगों के पर्चे अजनबी काटे गए। इस दौरान जिला पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 41 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई। छह व्यक्तियों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिना लाइसेंस के हथियार रखने पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक पिस्तौल बरामद किया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस ने एक्सीडेंट के एक मामले में 13 साल से फरार चल रहे एक उद्घोषित आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। समय-समय पर चलाए जाते हैं अभियान : एसपी विनोद

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इस प्रकार के अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान में पुलिस को काफी सफलताएं भी मिलती हैं।

chat bot
आपका साथी