पुलिस ने रात भर 468 वाहन, 125 सार्वजनिक स्थान जांचे

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार रात नाइट डोमिनेशन अभिय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jan 2018 03:00 AM (IST)
पुलिस ने रात भर 468 वाहन, 125 सार्वजनिक स्थान जांचे
पुलिस ने रात भर 468 वाहन, 125 सार्वजनिक स्थान जांचे

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान 125 सार्वजनिक स्थानों को जांचने के साथ 468 छोटे बडे वाहनो को चैक किया गया। अभियान के चलते क्षेत्र में हडकंप का माहौल बना रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के आदेश पर जिले की 80 प्रतिशत फोर्स के साथ पूरे जिले में रात्रि 10 से सुबह 4 बजे तक डोमिनेशन अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान के सभी पुलिस उप अधीक्षको एवम थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों ने नाका लगाकर अपने-अपने इलाके में पडने वाले होटल रैस्टोरैन्ट, धर्मशालाओं, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन सहित 125 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया । 468 छोटे बड़े वाहनों की जांच के दौरान 15 वाहनो के चालान किये गये तथा 5 वाहनो को इम्पाउड किया गया। इसके अलावा 49 व्याक्तियो के स्ट्रेंजर रोल काटे गये। अभियान के दौरान 9 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करके 49 बोतल देशी शराब बरामद की गई। 2 व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया तथा 3000 रूपये बरामद किये गये। एक व्यक्ति को पीपीडी एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

chat bot
आपका साथी