फर्जी फर्म बना 30 करोड़ रुपये के प्लॉट हड़पे

हांसी निवासी सुनील ने भिवानी की एक महिला सहित चार व्यक्तियों पर उस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:39 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 04:39 AM (IST)
फर्जी फर्म बना 30 करोड़ रुपये के प्लॉट हड़पे
फर्जी फर्म बना 30 करोड़ रुपये के प्लॉट हड़पे

जागरण संवाददाता, भिवानी:

हांसी निवासी सुनील ने भिवानी की एक महिला सहित चार व्यक्तियों पर उसकी फर्म की फर्जी डीड बनाकर चंडीगढ़ स्थित 30 करोड़ रुपये के तीन प्लाट और करीब 8 करोड़ 38 लाख रुपये की मशीनरी हड़पने का आरोप लगाया है।

बड़सी गेट हांसी निवासी सुनील कुमार ने शिकायत में बताया कि उसने एसके ट्रेडर्स के नाम से फर्म बनाई है। उसने बताया कि 13 मार्च 1989 को उसने उसने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चंड़ीगढ़ की ओपन बोली में 8 करोड़ 38 लाख रुपये में भिवानी कोल्ड रोलिग समेत जमीन और मशीनरी खरीदी थी। उसने बताया कि उसका कोई पार्टनर नहीं था। उसने बताया कि पुरानी मशीनें उसने बेच दी। खाली प्लॉट 77 हजार 681 वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। उसने आरोप लगाया कि 18 दिसंबर 2008 को अमित गर्ग, शगुन गर्ग और गवाह के तौर पर जतिन गर्ग, दीपक गर्ग और योगेंद्र गोयल ने आपस में साज-बाज होकर धोखाधड़ी से एक फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार कर ली। उस पार्टनरशिप डीड का गलत व गैर कानूनी इस्तेमाल करके आबकारी और कराधान विभाग और अन्य सरकारी महकमों मे इस फर्म के नाम से गैर कानूनी ढंग से कार्य करने शुरू कर दिया, जिसका एकमात्र उद्देश्य मेरी फर्म और चल-अचल सम्पति को नुकसान पहुंचाना था। विभिन्न फर्मे बनाकर गैर कानूनी रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया। उसने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने मामले की जांच सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंपी।

chat bot
आपका साथी